मध्य प्रदेश के सागर में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास का मंदिर बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इस मंदिर का शिलान्यास करेंगे। उनके प्रस्तावित मध्य प्रदेश दौरे से एक दिन पहले इस मंदिर का थ्री-डी मॉडल भी सामने आया है। इस मंदिर को नागर शैली से बनाया जाएगा।
{"_id":"64d62a3d35d97d809001d24f","slug":"prime-minister-narendra-modi-ground-breaking-ceremony-sant-ravidas-temple-in-sagar-2023-08-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MP News: सागर में 100 करोड़ की लागत से बनेगा संत रविदास मंदिर, प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सागर में 100 करोड़ की लागत से बनेगा संत रविदास मंदिर, प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे शिलान्यास
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर/भोपाल
Published by: रवींद्र भजनी
Updated Fri, 11 Aug 2023 06:01 PM IST
सार
PM Modi Sagar Visit: मध्य प्रदेश के सागर में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदार मंदिर बनेगा। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को करेंगे। शुक्रवार को प्रस्तावित मंदिर के थ्री-डी मॉडल के वीडियो भी सामने आए हैं।
विज्ञापन
कुछ इस तरह होगा सागर में रविदास मंदिर।
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
शिवराज सिंह चौहान ने मोदी के सभा स्थल का अवलोकन किया।
- फोटो : अमर उजाला
रिसर्च का बड़ा केंद्र बनेगा यह मंदिर
- संत रविदास मन्दिर एवं कला संग्रहालय परिसर विभिन्न सुविधाओं के साथ देश-विदेश के कई साधक, संशोधक और भक्तों को आकर्षित करेगा। आधुनिक संसाधन, प्रकाश, पेड़-पौधों से परिसर का वातावरण ज्ञान के साथ सुकून का अनुभव भी कराएगा।
- संत रविदास मन्दिर एवं कला संग्रहालय 101 करोड़ की लागत से 11.21 एकड़ भूमि में आकार लेगा। मध्य में 5500 वर्गफुट में मुख्य मन्दिर होगा, जिसे नागर शैली से बनाया जाएगा।
- मंदिर में गर्भगृह, अन्तराल मन्डप तथा अर्धमन्डप बनेंगे। मन्दिर केवल पूजा का स्थान न बनकर सांस्कृतिक-आध्यात्मिक संवाद का केन्द्र बनेगा। संग्रहालय के प्रवेश द्वार के सामने बड़ा-सा जलकुंड बनाया जाएगा। उसके पास विहार करने योग्य विशाल गलियारा बनेगा।
- मंदिर के आसपास वर्तुलाकार भूमि पर चार गैलेरी बनेगी, जिसमें संत रविदास जी के जीवन को विस्तृत रूपएवं आधुनिक संसाधनों की सहायता से प्रस्तुत किया जायेगा।
- संत रविदास की वाणी, उनके कार्य, सामाजिक योगदान, भक्ति आंदोलन में संत रविदास की भूमिका आदि विषयों को कलात्मक रूप से आधुनिक तकनीकों के साथ दर्शाया जाएगा।
- दस हजार वर्गफुट में पुस्तकालय और संगत सभाखंड आकार लेगा। यहाँ संत रविदास जी की उपलब्धियों और शिक्षाओं को संग्रहित किया जायेगा। संत रविदासजी के कृतित्व के साथ यहां आध्यात्मिक, धार्मिक पुस्तकें भी रखी जाएगी।
- संगत सभाखंड का आकार फूलों की पंखुड़ियों जैसा होगा। इस विशाल संगत सभाखंड में संत रविदास की वाणी के साथ कई अन्य धार्मिक, आध्यात्मिक, रिसर्च से जुड़े कार्य होंगे, जैसे व्याख्यान, कार्यशाला, संगोष्ठियां।
- यहां 12,500 वर्गफुट में एक भक्त निवास बनेगा। यह क्षेत्र विश्वभर से पधारें साधकों, भक्तों, संशोधक, विद्वानों, यात्रियों की निवास व्यवस्था के लिए बनेगा। एसी कमरें, साफ बिस्तर, संलग्न बाथरुम वाले पंद्रह कमरे होंगे। पचास व्यक्तियों के लिए छात्रावास की सुविधा भी प्राप्त होगी।
- 15 हजार वर्गफुट में विशाल अल्पाहार- गृह का निर्माण होगा। डोम की डिजाइन वाले इस अल्पाहार-गृह में नाश्ते एवं विभिन्न बानगियों का भोजन परोसा जाएगा। बैठने के लिए पारंपरिक मेज एवं कुर्सियों के साथ बाहरी बैठक व्यवस्था भी बनाई जायेगी।
- अल्पाहार गृह के पास दो बैठने योग्य स्थान (गजेबो) बनेंगे। मुलाकाती इस स्थान का उपयोग बैठने, पढ़ने, नाश्ता करने, विचारों का आदान-प्रदान करने हेतु कर पायेंगे। 1940 वर्गफुट में निर्मित यह क्षेत्र खुला होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसमान से कुछ ऐसा दिखेगा संत रविदास मंदिर।
- फोटो : अमर उजाला
मिनिस्टर इन वेटिंग तय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को खजुराहो और सागर आएंगे। राज्य शासन ने तीन मंत्रियों को संबंधित स्थानों के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित किया है। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को खजुराहो एयरपोर्ट, वन मंत्री विजय शाह को बड़तूमा, सागर में भूमिपूजन स्थल और लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को ढाना सागर सभा स्थल के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित किया गया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के पहले पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी के साथ एनएसजी व्यवस्थाएं सभालेगी। सभास्थल ढाना और भूमि पूजन स्थल पर पुलिस के पांच हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे। सभा स्थल और भूमि पूजन स्थल, दोनों को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है। लगातार सघन चेकिंग की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को खजुराहो और सागर आएंगे। राज्य शासन ने तीन मंत्रियों को संबंधित स्थानों के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित किया है। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को खजुराहो एयरपोर्ट, वन मंत्री विजय शाह को बड़तूमा, सागर में भूमिपूजन स्थल और लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को ढाना सागर सभा स्थल के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित किया गया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के पहले पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी के साथ एनएसजी व्यवस्थाएं सभालेगी। सभास्थल ढाना और भूमि पूजन स्थल पर पुलिस के पांच हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे। सभा स्थल और भूमि पूजन स्थल, दोनों को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है। लगातार सघन चेकिंग की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X