सब्सक्राइब करें

सेक्स चेंज के लिए नहीं था पैसा, बन गई वेश्या

Updated Wed, 08 Apr 2015 10:15 AM IST
विज्ञापन

सेक्स चेंज के लिए नहीं था पैसा, बन गई वेश्या

Sex swap patient forced to sex work for money

ब्रिटेन में सबसे कम उम्र में सेक्स चेंज के लिए आवेदन करने वाली लड़की को अब इलाज के पैसे जुटाने के लिए वेश्यावृत्ति करनी पड़ रही है। इस गंदे धंधे से आने वाले पैसे को वह अपने इलाज में खर्च कर रही है। (तस्वीरें- डेली मेल से)

Trending Videos

सेक्स चेंज के लिए नहीं था पैसा, बन गई वेश्या

Sex swap patient forced to sex work for money

21 वर्षीय रिहाना कूपर ने 16 साल की उम्र में सेक्स चेंज के लिए आवेदन किया था और अतानक अंतरराष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियां बटोरीं। हालांकि सेक्स चेंज की प्रक्रिया उसके लिए इतनी कष्टदायी रही कि वह ऊबने लगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

सेक्स चेंज के लिए नहीं था पैसा, बन गई वेश्या

Sex swap patient forced to sex work for money

इलाज के दौरान परेशान होकर उसने इसे रोकने का फैसला लिया हालांकि बाद में उसे महसूस हुआ कि अब वह मर्द बनकर नहीं रह सकती इसलिए उसने दोबारा अपना इलाज शुरू कराया और पैसों की कमी के चलते देह व्यापार करने लगी।

सेक्स चेंज के लिए नहीं था पैसा, बन गई वेश्या

Sex swap patient forced to sex work for money

रिहाना ने कहा कि कॉलगर्ल के तौर पर काम करना बेहद खतरनाक है। यह काफी थकाऊ भी है। लेकिन फिर भी यही एक मात्र जरिया है, जिससे मैं अपने इलाज का पैसा जुटा सकती हूं। बता दें कि जब उसने सेक्स चेंज के लिए अप्लाई किया तो काफी लंबी बहस छिड़ी थी कि इतनी कम उम्र में उसे सेक्स चेंज के लिए अनुमति कैसे दी जा सकती है।

विज्ञापन

सेक्स चेंज के लिए नहीं था पैसा, बन गई वेश्या

Sex swap patient forced to sex work for money

जनवरी 1994 में पैदा हुई रिहाना बचपन से ही लड़कियों जैसा व्यवहार करती थी। उसकी मां ने उसे लड़के की तरह रहने की हिदायतें दीं लेकिन वह नहीं कर सकी और 15 साल की उम्र में उसने ऐलान किया कि वह लड़की बनना चाहती है। इलाज के दौरान उसे हार्मोन के इंजेक्शन दिए जाने लगे। उसने इससे ऊब कर दो बार आत्महत्या की कोशिश भी की।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed