सब्सक्राइब करें

Balotra News : जोजरी बचाओ महारैली में उमड़ा जनसैलाब, नींद से जिला जागा प्रशासन; जेसीबी से बेनावाल पर बरसे फूल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Mon, 18 Aug 2025 01:37 PM IST
सार

Rajasthan News : राजस्थान के बालोतरा जिले के डोली गांव से शुरू हुआ जोजरी बचाओ आंदोलन में बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ा। वहीं, आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनावाल के नेतृत्व में हुई महारैली का असर दिखा है। जिला प्रशासन नींद से जाग गया है। देखें तस्वीरें।

विज्ञापन
Rajasthan News Save Jojri Movement Balotra district administration became alert after protest by RLP Hanuman B
Balotra News : जोजरी बचाओ आंदोलन की गूंज तेज, सड़क पर उमड़ा जनसैलाब - फोटो : सोशल मीडिया @hanumanbeniwal
राजस्थान के बालोतरा जिले के डोली गांव से शुरू हुआ जोजरी नदी बचाओ आंदोलन का बड़ा असर हुआ है। सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब देखकर जिला प्रशासन नींद से जाग उठा है। वहीं, कई गांवों से आए किसानों और युवाओं ने आंदोलन के दौरान आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल का खास अंदाज में स्वागत किया है। जेसीबी से उन पर फूलों की वर्षा की गई है। इस बीच बेनीवाल ने सरकार को चेतावनी दी कि जब तक जोजरी नदी में बह रहे प्रदूषित पानी का स्थाई हल नहीं निकलेगा, तब तक संघर्ष रुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई का वक्त आ चुका है, अगर सरकार ने लिखित में हमारी मांगें स्वीकार नहीं की तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
loader
Trending Videos
Rajasthan News Save Jojri Movement Balotra district administration became alert after protest by RLP Hanuman B
आंदोलन कारियों के साथ बेनीवाल जिला प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता करते हुए। - फोटो : सोशल मीडिया
ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन हरकत
बीते दिन बेनीवाल के भाषण के बाद आंदोलन का रुख और तेज़ हो गया। देर रात करीब डेढ़ बजे वे सैकड़ों समर्थकों के साथ डोली से बालोतरा कलेक्ट्रेट के लिए कूच कर गए। रास्ते भर कार्यकर्ताओं ने प्रशासन विरोधी नारे लगाए और माहौल आक्रोश से भरा रहा। रात दो बजे के आसपास जुलूस कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा, तो वहां भी नारेबाजी और घेराव शुरू हो गया। ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर सुशील कुमार यादव तथा एसपी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Rajasthan News Save Jojri Movement Balotra district administration became alert after protest by RLP Hanuman B
देर रात जिला प्रशासन के अधिकारियों और अपने एक दल के साथ सड़क पर चलते हुए बेनीवाल - फोटो : सोशल मीडिया
बयान: दूषित पानी 60-70 गांवों में तबाही मचा रहा
डोली में हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि जोधपुर और पाली की औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला जहरीला रासायनिक पानी पिछले डेढ़-दो दशकों से डोली, अराबा, कल्याणपुर समेत लगभग 60-70 गांवों में तबाही मचा रहा है। खेत बंजर हो चुके हैं, पेयजल दूषित हो गया है और मच्छरों से लेकर बीमारियों तक का खतरा आम जनजीवन को संकट में डाल चुका है। उन्होंने गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा कि “रिवर फ्रंट जैसे बड़े-बड़े वादे तो खूब किए गए, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात जस के तस हैं।”
 
Rajasthan News Save Jojri Movement Balotra district administration became alert after protest by RLP Hanuman B
हनुमान बेनीवाल के ऊपर जेसीबी से फूलों की वर्षा करते हुए युवा कार्यकर्ता और उनके समर्थक। - फोटो : सोशल मीडिया
बीच सड़क पर यादगार स्वागत

डोली में हनुमान बेनीवाल के पहुंचने पर समर्थकों ने उन्हें जेसीबी पर बैठाकर अभिनंदन किया। जगह-जगह फूल बरसाए गए और मंच पर 51 किलो की माला और तलवार भेंट की गई। रैली में बालोतरा, बायतु, बाड़मेर, जालोर और जोधपुर सहित आसपास के जिलों से हजारों लोग पहुंचे थे। तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि उनके स्वागत के दौरान युवाओं की भीड़ उमड़ी हुई है। तीन से चार जेसीबी के ऊपर चढ़कर बेनीवाल के ऊपर फूलों की वर्षा की जा रही है। वहीं, इस दौरान बेनीवाल अपनी गाड़ी के बोनेट पर बैठे हए आभार व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच कार्यकर्ताओं में एक अलग ही जोश दिख रहा है।
 
विज्ञापन
Rajasthan News Save Jojri Movement Balotra district administration became alert after protest by RLP Hanuman B
जोजरी बचाओ आंदोलन के दौरान कार के ऊपर बैठे हुए बेनीवाल - फोटो : सोशल मीडिया
बेनीवाल ने कसा सियासी तंज
बेनीवाल ने कहा कि “यह समस्या न कांग्रेस ने सुलझाई, न ही भाजपा ने। दोनों सरकारों ने सिर्फ लालीपॉप थमाया। अगर स्थानीय नेताओं में दम होता तो हमें रातभर खेतों में रुककर यह संघर्ष नहीं करना पड़ता।” उन्होंने चेतावनी दी कि यह आंदोलन केवल डोली का नहीं रहा, बल्कि अब पूरे राजस्थान की आवाज़ है। “मैं बाड़मेर से लेकर चंबल और गंगानगर से डूंगरपुर तक हर वर्ग की लड़ाई लड़ रहा हूं। बालोतरा और बाड़मेर आरएलपी का गढ़ है और यहां के लोगों को किसी भी कीमत पर परेशान नहीं होने दूंगा।”
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed