सब्सक्राइब करें

Rajasthan News: बूंदी में मटकी बेचने वाले को मिला 10.61 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, फर्जीवाड़े का हुआ शिकार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 16 Apr 2025 10:28 PM IST
सार

Bundi News: पुलिस ने बताया कि युवक द्वारा दी गई परिवाद की जांच की जा रही है। अब तक की जांच में यह साफ हुआ है कि विष्णु के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्म बनाई गई और उससे करीब 18 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया। पढ़ें पूरी खबर...।

विज्ञापन
Rajasthan News: Vishnu Kumar Prajapati, who sells pots in Bundi got income tax notice of Rs 10.61 crore, fraud
कुम्हार को आयकर विभाग ने भेजा दस करोड़ का नोटिस - फोटो : अमर उजाला

राजस्थान के बूंदी जिले में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मामूली मटकी बेचने वाले गरीब कुम्हार को आयकर विभाग ने 10 करोड़ 61 लाख 83 हजार रुपये का नोटिस थमा दिया। यह खबर इलाके में तेजी से चर्चा का विषय बन चुकी है और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ।



यह भी पढ़ें- Rajasthan: भाजपा मुख्यालय में CM भजनलाल के लिए बोले कार्यकर्ता- हम आतंकवादी नहीं हैं, क्या है हंगामे की वजह?
 
दिन-रात मेहनत कर गुजारा करता है पीड़ित
बूंदी के झालाजी का बराना गांव निवासी विष्णु कुमार प्रजापति पेशे से कुम्हार हैं, जो दिनभर मटकियां बनाकर और बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। विष्णु की मासिक आमदनी लगभग 10 हजार रुपये है। मगर 11 मार्च को उन्हें आयकर विभाग से जो नोटिस मिला, उसने उनकी जिंदगी में तूफान ला दिया।
 
नोटिस के मुताबिक वर्ष 2020-21 में विष्णु ने एक व्यक्ति सुरेंद्र सिंह बाबेल के साथ 10.61 करोड़ रुपये का लेनदेन किया था। विष्णु का कहना है कि वह इस नाम के किसी भी व्यक्ति को जानते तक नहीं हैं। इस नोटिस के बाद से विष्णु और उनका पूरा परिवार तनाव में है। उन्होंने इसे जिंदगी का सबसे बड़ा मजाक बताया।
 

Trending Videos
Rajasthan News: Vishnu Kumar Prajapati, who sells pots in Bundi got income tax notice of Rs 10.61 crore, fraud
कुम्हार को आयकर विभाग ने भेजा दस करोड़ का नोटिस - फोटो : अमर उजाला

फर्जी फर्म, असली मुसीबत
पूरे मामले की तह तक जाने पर सामने आया कि 19 मार्च 2020 को गिरगांव, महाराष्ट्र में 'भूमिका ट्रेडिंग' नाम से एकल फर्म का जीएसटी रजिस्ट्रेशन हुआ। इस फर्म के रजिस्ट्रेशन में विष्णु के आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया। विष्णु का दावा है कि उन्होंने न तो किसी फर्म की स्थापना की और न ही इतना बड़ा कोई कारोबार किया।


 
दरअसल, किसी अज्ञात व्यक्ति ने विष्णु के नाम और दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए फर्जी फर्म बना दी और उनके नाम पर करोड़ों का लेनदेन कर डाला। यही नहीं, इसी फर्जीवाड़े के आधार पर आयकर विभाग ने विष्णु को नोटिस जारी कर दिया।

यह भी पढ़ें- Nagaur: डांगा के पत्र वायरल पर जंग जारी, मिर्धा बोलीं- मंत्रीजी भड़के तो जाहिर सी बात चोर की दाढ़ी में तिनका

विज्ञापन
विज्ञापन
Rajasthan News: Vishnu Kumar Prajapati, who sells pots in Bundi got income tax notice of Rs 10.61 crore, fraud
कुम्हार को आयकर विभाग ने भेजा दस करोड़ का नोटिस - फोटो : अमर उजाला

मामले की गंभीरता को देखते हुए विष्णु ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। हेड कांस्टेबल मुकेंद्र पाल सिंह ने जानकारी दी कि युवक द्वारा दी गई परिवाद की जांच की जा रही है। अब तक की जांच में यह साफ हुआ है कि विष्णु के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्म बनाई गई और उससे करीब 18 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया।
 
इसके आधार पर आयकर विभाग ने विष्णु को 10.50 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। पुलिस का कहना है कि मामले में गहराई से जांच की जा रही है। पीड़ित को राहत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय थाने को भी पूरे घटनाक्रम से अवगत करवा दिया गया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed