Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
bundi News
›
Rajasthan: Tragic accident in Rajasthan... Truck loaded with gravel overturns on car, four dead
{"_id":"6944ff526e64c539220733ea","slug":"rajasthan-tragic-accident-in-rajasthan-truck-loaded-with-gravel-overturns-on-car-four-dead-2025-12-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: राजस्थान में दर्दनाक हादसा...बजरी से भरा ट्रक कार पर पलटा, चार की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: राजस्थान में दर्दनाक हादसा...बजरी से भरा ट्रक कार पर पलटा, चार की मौत
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Fri, 19 Dec 2025 01:01 PM IST
Link Copied
राजस्थान के बूंदी जिले में गुरुवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बजरी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया, जिससे कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के सिलोर पुल के पास शाम करीब 6:30 बजे हुआ। टोंक जिले के रहने वाले पांच लोग कार से कोटा में एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान जयपुर से कोटा की ओर आ रहा बजरी से लदा ट्रक पीछे से कार से टकरा गया। बताया जा रहा है कि ट्रक का एक टायर अचानक फट गया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के अनुसार, टायर फटने के बाद ट्रक गलत लेन में चला गया। टक्कर के बाद कार और ट्रक दोनों सड़क के दूसरी ओर फिसल गए और ट्रक सीधे कार के ऊपर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से कार पूरी तरह कुचल गई, जिससे उसमें सवार तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मोइनुद्दीन (60), फरीउद्दीन (45), आज़मीउद्दीन (40) और उनके चचेरे भाई सैफुद्दीन (28) के रूप में हुई है। सभी टोंक जिले के निवासी थे। हादसे में सैफुद्दीन के पिता वसीउद्दीन (64) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
उपखंड मजिस्ट्रेट लक्ष्मीकांत मीणा ने बताया कि कार ट्रक के नीचे पूरी तरह दब गई थी। उसे बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में ट्रक का टायर फटना हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।