सब्सक्राइब करें

Bundi Festival: विदेशियों ने बांधा साफा, राजस्थानियों ने मरोड़ी मूछ, तस्वीरों में देखें बूंदी की लोक संस्कृति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Mon, 18 Nov 2024 04:57 PM IST
सार

राजस्थान के बूंदी में हाड़ौती के पर्यटन पर्व बूंदी महोत्सव का शुभारंभ पारंपरिक धूमधाम से हुआ। गढ़ गणेश पूजा, शोभायात्रा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इस उत्सव को खास बना दिया।
 

विज्ञापन
Bundi Festival: Bundi Festival painted in folk colours, cultural splendor of Bundi visible
बूंदी समारोह के शुभारंभ में उमड़ी भीड़। - फोटो : अमर उजाला
बूंदी हाड़ौती के पर्यटन पर्व बूंदी महोत्सव का भव्य शुभारंभ सोमवार को छोटी काशी में लोक सांस्कृतिक रंगों के बीच हुआ। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने मंगल वाद्य यंत्रों की ध्वनि के बीच मंत्रोच्चार, शंखनाद, गणपति पूजन वंदन किया। इसके बाद जिला कलेक्टर, बूंदी के पूर्व राजपरिवार सदस्य वंश वर्धन सिंह ने ध्वजारोहण कर पर्यटन पर्व का शुभारंभ किया। गढ़ गणेश की पूजा अर्चना पंडित विश्वनाथ शर्मा ने सम्पन्न कराई।
Trending Videos

लोक कलाकारों के संग थिरकते नजर आए बच्चे

Bundi Festival: Bundi Festival painted in folk colours, cultural splendor of Bundi visible
लोक कलाकार। - फोटो : अमर उजाला
हर आयु वर्ग के व्यक्तियों में महोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बच्चे लोक कलाकारों के संग थिरकते नजर आए। लोक कलाकारों ने संगीत, धुनों के बीच कच्छी घोड़ी नृत्य कर समां बांधा। वहीं परम्परागत लोक वाद्ययंत्रों की धुने गुंजायमान रहीं। महोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक बूंदी पहुंचे। इस अवसर पर गढ़ पैलेस में आयोजित कैनवास पेंटिंग का भी जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने उद्घाटन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब, पग-पग पर हुआ जोरदार स्वागत

Bundi Festival: Bundi Festival painted in folk colours, cultural splendor of Bundi visible
शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब। - फोटो : अमर उजाला
गढ़ गणेश की पूजा अर्चना के बाद गढ़ पैलेस से निकाली गई शोभायात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। लोक संस्कृति के रंगों का निहारने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे और छतों नजर आए। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह व्यापारिक, धार्मिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, आमजन और और संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। फादर रोबिन जान, सुखजिंदर सिंह, शहर काजी अब्दुल शकूर कादरी, मौलाना असलम, मेहमूद अली ने शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा को लेकर हर आयु वर्ग के व्यक्तियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शोभायात्रा मार्ग में कई स्थानों पर बच्चे लोक कलाकारों के संग थिरकते नजर आए। वहीं शोभायात्रा में स्काउट गाइड़, निजी एवं राजकीय विद्यालयों के स्कूली बच्चे कतारबद्ध होकर अनुशासन में चल रहे थे।

देशी विदेशी पर्यटक बूंदी पहुंचे

Bundi Festival: Bundi Festival painted in folk colours, cultural splendor of Bundi visible
रस्साकसी में हाथ आजमाते विदेशी पर्यटक। - फोटो : अमर उजाला
गढ़ की पड्स से आरंभ होकर शोभायात्रा पुरानी बूंदी की विरासत को निहारती हुई मुख्य बाजार होकर पुलिस परेड ग्राउंड पर पहुंची। महोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक बूंदी पहुंचे। शोभायात्रा में घोडे़, ऊंट और नृत्य करते लोक कलाकारों ने फिजां में उत्सवी रंग घोल दिए। वहीं, विभिन्न विभागों की ओर से संदेश बोधक झांकियां भी आमजन के आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं।
विज्ञापन

परेड ग्राउंड पर दिखा प्रतियोगिताओं रोमांच

Bundi Festival: Bundi Festival painted in folk colours, cultural splendor of Bundi visible
मटका दौड़। - फोटो : अमर उजाला
बूंदी महोत्सव के तहत सोमवार को हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंगों के बीच पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रतियोगिताओं का रोमांच भी देखने को मिला। परेड ग्राउड पर उत्सवी रंगों के बीच हुई प्रतियोगिताओं ने सभी को रोमांचित कर दिया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed