सब्सक्राइब करें

Rajasthan Flood: NDRF ने लूणी नदी में फंसे 23 लोग सुरक्षित निकाले, गर्भवती महिला समेत बच्चे और पुरुष बचाए गए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 09 Sep 2025 09:58 PM IST
सार

Jalore Flood Update: ग्रामीणों ने बताया कि रिड़का गांव के कुछ लोग नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान लूणी का बहाव अचानक तेज हो गया और महिलाएं, पुरुष व बच्चे बीच में ही फंस गए। स्थिति गंभीर होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना दी गई।

विज्ञापन
Jalore Flood: NDRF rescued 23 people trapped in Luni river, children men including pregnant woman were rescued
एनडीआरएफ ने लूणी नदी में फंसे 23 लोगों को बचाया - फोटो : अमर उजाला

जालौर जिले के चितलवाना उपखंड के नेहड़ क्षेत्र के रिड़का गांव में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लूणी नदी में अचानक पानी का बहाव तेज होने से 23 लोग बीच में ही फंस गए। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।


 

Trending Videos
Jalore Flood: NDRF rescued 23 people trapped in Luni river, children men including pregnant woman were rescued
एनडीआरएफ की टीम लोगों को रेस्क्यू करती हुई - फोटो : अमर उजाला

तेज बहाव में फंसे, समय रहते पहुंची मदद
ग्रामीणों के अनुसार, रिड़का गांव के कुछ लोग नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान लूणी का बहाव अचानक तेज हो गया और महिलाएं, पुरुष व बच्चे बीच में ही फंस गए। स्थिति गंभीर होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना दी गई। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते 15 पुरुष, 5 महिलाएं और 3 बच्चों सहित कुल 23 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।


 

विज्ञापन
विज्ञापन
Jalore Flood: NDRF rescued 23 people trapped in Luni river, children men including pregnant woman were rescued
एनडीआरएफ द्वारा बचाए गए लोग - फोटो : अमर उजाला

गर्भवती महिला को तत्काल चिकित्सा सुविधा
बचाए गए लोगों में एक गर्भवती महिला भी शामिल थी। टीम ने उसे तुरंत सुरक्षित बाहर निकालकर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाई। प्रशासन ने राहत कार्यों के तहत गांव में राशन और आवश्यक दवाइयां भी पहुंचाईं। इसके साथ ही डॉक्टर और शिक्षक भी मौके पर भेजे गए ताकि प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता दी जा सके।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: लगातार बारिश से लूणी नदी का जलस्तर बढ़ा, बाड़मेर में सेना ने पानी में फंसे 21 लोगों को बचाया
 

Jalore Flood: NDRF rescued 23 people trapped in Luni river, children men including pregnant woman were rescued
एनडीआरएफ द्वारा बचाए गए लोग - फोटो : अमर उजाला

अधिकारी मौके पर, गांव बने टापू
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान नायब तहसीलदार वेरसीराम और पटवारी संजय बिश्नोई भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं, लगातार हो रही बारिश और जवाई बांध के गेट खोलने से जिले की कई नदियां उफान पर हैं। लूणी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे नेहड़ क्षेत्र के 10 से 15 गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। इन गांवों तक पहुंचने का रास्ता बंद हो चुका है।
 

विज्ञापन
Jalore Flood: NDRF rescued 23 people trapped in Luni river, children men including pregnant woman were rescued
एनडीआरएफ द्वारा बचाए गए लोग - फोटो : अमर उजाला

नदी-नालों से दूर रहने की अपील
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दें। एनडीआरएफ और स्थानीय टीमें अलर्ट मोड पर हैं। ग्रामीणों ने समय पर की गई इस कार्रवाई के लिए प्रशासन और बचाव दल का आभार जताया।



यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: भारी बारिश से बालोतरा में नदी-नाले उफान पर, प्रशासन सतर्क; मरुगंगा लूणी के आगमन पर महाआरती

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed