सब्सक्राइब करें

Rajasthan News: दो साल बाद जालौर पहुंची जवाई नदी, स्वागत में ओढ़ाई चुनरी... फिर ढोल-ताशे की धुन पर नाच उठे लोग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 08 Sep 2025 04:04 PM IST
सार

Rajasthan Weather: नदी का आगमन ग्रामीणों के लिए किसी पर्व से कम नहीं रहा। महिलाओं ने मंगल गीत गाए, पूजा-अर्चना की और गंगा मैया के जयकारे लगाए। जवाई नदी को चुनरी ओढ़ाई गई, माला पहनाई गई और आरती उतारी गई। वहीं, प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है।

विज्ञापन
Jalore News: Jawai River Reaches Ummedabad Villagers Welcome with Music Dance and Religious Rituals
उम्मेदाबाद में जवाई नदी आने पर खुशी से झूम उठे ग्रामीण और किसान - फोटो : अमर उजाला

पश्चिमी राजस्थान की जीवनरेखा कही जाने वाली जवाई नदी में पानी आते ही जिले के ग्रामीणों और किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शनिवार को जवाई बांध के गेट खोले जाने के बाद नदी का पानी पाली और सिरोही होते हुए जालौर पहुंचा। खास बात यह रही कि दो साल बाद नदी का बहाव उम्मेदाबाद गांव तक पहुंचा, जहां ग्रामीण ढोल-नगाड़े और थालियां लेकर नदी किनारे पहुंचे और उत्सव जैसा माहौल बन गया।


 

Trending Videos
Jalore News: Jawai River Reaches Ummedabad Villagers Welcome with Music Dance and Religious Rituals
ग्रामीणों ने नदी को ओढ़ाई चुनरी और गाए मंगल गीत - फोटो : अमर उजाला

नदी के स्वागत में गाए मंगल गीत और ओढ़ाई चुनरी
नदी का आगमन ग्रामीणों के लिए किसी पर्व से कम नहीं रहा। महिलाओं ने मंगल गीत गाए, पूजा-अर्चना की और गंगा मैया के जयकारे लगाए। जवाई नदी को चुनरी ओढ़ाई गई, माला पहनाई गई और आरती उतारी गई। ग्रामीणों ने थालियां बजाकर, नाचते-गाते और जयकारे लगाते हुए नदी का स्वागत किया। इस दौरान माहौल पूरी तरह धार्मिक और उत्सवमय हो गया।
 
किसानों की उम्मीदें हुईं पूरी
किसान नेता रतन सिंह ने बताया कि जवाई नदी से जालोर जिले के आहोर, जालोर, सायला और बागोड़ा उपखंड के करीब 150 गांव सिंचित होते हैं। नदी में पानी आने से किसानों के कुएं रिचार्ज हो गए हैं और खेती-बाड़ी को नया सहारा मिल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि 2023 के बाद यह पहला अवसर है जब नदी का पानी उम्मेदाबाद तक पहुंचा। इससे पहले एक सप्ताह पूर्व पानी आया था, लेकिन वह केसवाना से आगे नहीं बढ़ पाया था।


 

विज्ञापन
विज्ञापन
Jalore News: Jawai River Reaches Ummedabad Villagers Welcome with Music Dance and Religious Rituals
जवाई नदी आने पर नाचने गाने लगे ग्रामीण और किसान - फोटो : अमर उजाला

शोभायात्रा और धार्मिक आयोजन
शनिवार को जब जवाई बांध के गेट नंबर 2, 4 और 10 को एक-एक फीट खोलकर पानी छोड़ा गया, तो नदी किनारे शोभायात्रा निकाली गई। महिलाएं और पुरुष नाचते-गाते हुए नदी तक पहुंचे और धार्मिक अनुष्ठान किए। ग्रामीणों ने इसे सौभाग्य का पल मानते हुए एक-दूसरे को बधाई दी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: जालौर में बारिश का कहर; नदी-नाले उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध, किसानों की फसलें प्रभावित
 
प्रशासन ने दी सतर्क रहने की सलाह
नदी में तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे बहाव क्षेत्र से दूर रहें और सावधानी बरतें। इधर जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को भारी बारिश से कई नदियां और तालाब लबालब हो गए, वहीं जालोर-जोधपुर मार्ग पर भवरानी गांव में सुकड़ी नदी के उफान पर आने से यातायात रोकना पड़ा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।
 

Jalore News: Jawai River Reaches Ummedabad Villagers Welcome with Music Dance and Religious Rituals
उम्मेदाबाद में जवाई नदी आने पर खुशी से झूम उठे ग्रामीण और किसान - फोटो : अमर उजाला

स्कूलों में घोषित हुआ अवकाश
भारी बारिश और नदी-नालों के उफान को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को जिलेभर के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। प्रशासन की चेतावनी साफ है कि खुशी के इस माहौल में भी लोगों को सतर्क रहना होगा और नदी किनारे लापरवाही से बचना होगा।

यह भी पढ़ें- Udaipur News: लगातार बारिश से नेशनल हाईवे 58 पर लैंडस्लाइड, हाईवे जाम और फसलें बर्बाद, येलो अलर्ट जारी

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed