हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश और अंधड़ ने कहर बरपाया है। सराजघाटी में रविवार देररात हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई है। अंधड़ चलने से क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में 12 घंटे तक बिजली बाधित रही। केयोलीधार और मुरहाग गांव में 12 वाहन भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुए हैं। जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में फंसे वाहनों को निकाला गया। 27 संपर्क मार्गों पर यातायात देरशाम तक प्रभावित रहा।
Heavy Rainfall: हिमाचल के मंडी में भारी बारिश ने बरपाया कहर, मलबे में दबे 12 वाहन, 27 संपर्क मार्गों पर यातायात भी रहा ठप, तस्वीरों में देखें तबाही
नाले के पास खड़े किए थे वाहन
वाहन मालिक कश्मीर सिंह, अनु, पवन कुमार, नरेंद्र कुमार, राजू, अशोक कुमार आदि ने बताया कि कयोलीधार में नाले के पास वाहन खड़े किए थे। भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में उनकी गाड़ियां मलबे में फंस गईं।
रविवार रात को आसमानी बिजली से गोहर, थुनाग 33केवी की मुख्य लाइन में खराबी आ गई। इससे अधिकांश इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली 12 घंटे बाद सोमवार दोपहर 2:00 बजे बहाल हो सकी है। नरेंद्र ठाकर, सहायक अभियंता जंजैहली
तेज बारिश और भूस्खलन के कारण सराज उपमंडल की 27 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं। सभी सड़कों को बहाल कर दिया गया है। केयोलीधार और मुरहाग में 12 वाहन मलबे में फंसे थे, जिन्हें निकाल लिया गया है। -बलवीर ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता लोनिवि जंजैहली
इन सड़कों पर यातायात रहा प्रभावित
सराज-बरयोगी-काकराधार, राज-छतरी-गाड़ागुशैनी, सराज-गाड़ागुशैनी-तपनाली घाट, सराज-छतरी-जंजैहली वाया लस्सी, सराज-खौली-रेशान, सराज-रानाबाग-बिहानी-सेरी, सराज-बरयोगी-थेंसर, मगरूगला, सराज-तपनाली-खौली, सराज-जोगणीधार से बहलीधर, सराज-जारोल से जुगंध, सराज-चैल-जंजैहली से बाखलवार, सराज-जंजैहली-मगरूगला, सराज-मंडी-गागल-चैल-जंजैहली, सराज-चैल-जंजैहलीधार, सराज-जंजैहली-रायगढ़-सनारली, सराज-लंबाथाच-शिल्हीबागी-कलहणी, सराज-जंजैहली-रायगढ़-शिकारी माता, सराज-बंग भलवार-रायशन-खौली, सराज-मथाना-पालोची, सराज-भखली-गाड़ागुशैनी, सराज-लंबाथाच-चिउणी चेत-शेटाधार, सराज-पंडोह-कांढा, सराज-केलोधार-पत्रिका, सराज-बगसैड-टिक्कर, सराज-बगसैड-शिकावरी, सराज-लेहगला-शिकावरी और सराज-गलुधत-थाचाधर सड़कें बंद हैं।