पहाड़ के ऊबड़खाबड़ रास्तों और शून्य से नीचे तापमान के बीच स्पीति घाटी में 95 प्रतिभागी वाहन चलाने का नया अनुभव ले रहे हैं। माउंटेन गोट विंटर एक्सपीडिशन रैली में हिस्सा ले रहे देश भर के प्रतिभागियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
तस्वीरें: माइनस 20 डिग्री तापमान में बर्फ के बीच वाहन दौड़ा रहे देश भर से आए 95 जांबाज
दिनेश जस्पा, अमर उजाला, उदयपुर (लाहौल-स्पीति)
Published by: shubham
Updated Tue, 19 Feb 2019 04:54 PM IST
विज्ञापन