73वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हिमाचल प्रदेश में हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया। इसके अलावा जिलों में भी जिला स्तरीय समारोह हुए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। लोक कलाकारों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति देकर समारोह में चार चांद लगाए। केलांग में बर्फ के बीच माइनस डिग्री तापमान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।
वहीं, राजधानी शिमला में हल्की बारिश-बर्फबारी के बीच समारोह हुआ। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शिमला के ऐतिहासिक रिज पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। राज्यपाल ने इस अवसर पर परेड का निरीक्षण किया और परेड कमांडर 2 नागा रेजिमेंट जतोग के कैप्टन गुरदेव सिंह के नेतृत्व में भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. साधना ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
वहीं, राजधानी शिमला में हल्की बारिश-बर्फबारी के बीच समारोह हुआ। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शिमला के ऐतिहासिक रिज पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। राज्यपाल ने इस अवसर पर परेड का निरीक्षण किया और परेड कमांडर 2 नागा रेजिमेंट जतोग के कैप्टन गुरदेव सिंह के नेतृत्व में भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. साधना ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।