हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जारी बर्फबारी से प्रदेश के कई क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। केलांग में न्यूनतम पारा शून्य तक पहुंच गया है।पहाड़ों के बाद रिहायशी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है।
गुरुवार को बड़ी संख्या में सैलानियों ने रोहतांग का रुख किया और यहां बर्फ में जमकर मस्ती की। इस दौरान सैलानियों ने बर्फ के बीच सेल्फी और तस्वीरें भी खींचीं।
उधर, गुरुवार को मनाली-लेह मार्ग बहाल होने के बाद सैकड़ों वाहन रोहतांग के आर-पार हुए। हालांकि, लाहौल जाने वाले लोगों के साथ सेना का काफिला रोहतांग से नीचे लाहौल की तरफ बाईपास सड़क पर तीन घंटे तक लंबे जाम में फंसा रहा।
लाहौल निवासी राजेश कुमार, संदीप ठाकुर और रोशन लाल का कहना है कि यदि लोनिवि बाईपास सड़क की हालात नहीं सुधार सकता है तो इसे बीआरओ के हवाले कर देना चाहिए। लाहौल के लोगों ने सरकार से सड़क करने की मांग की है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग उठाई है। लाहौल-स्पीति जिप के चेयरमैन रमेश रूअलवा ने कहा कि सड़क की बदतर स्थिति का मामला लेकर लोनिवि और जिला प्रशासन के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाएगा।
गुरुवार को राजधानी शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज हुई।