आज यानि 31 मार्च को देशभर में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जा रही है। जहां एक तरफ भक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना में लगे हुए हैं वहीं कई गह हनुमान जी के पाठ का आयोजन किया गया है। आपको बता दें कि इस दौरान हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है। हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां अवतार माना जाता है। शास्त्रों के मुताबिक भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को धरती पर अवतरित हुए थे। इस दिन देश भर में हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि हनुमान जी की पूजा करने से पहले कुछ सावधानियां बरता जरूरी है। आइए आपको बताते हैं हनुमान जी की पूजा के दौरान क्या सावधानी बरतनी चाहिए।
हनुमान जयंती 2018: आज बजरंगबली की पूजा करते समय जरूर बरतें ये 9 सावधानियां, पूरी होगी मनोकामना
1. हनुमानजी को चोला चढ़ाते समय शुद्ध सिंदूर व गाय के शुद्ध घी का प्रयोग जरूर करें। यदि आपको गाय का शुद्ध घी न मिले तो चमेली के तेल का प्रयोग करें।
2. हनुमान जी को चोला चढ़ाने के बाद शुद्ध घी का दीपक जलाएं।
3. हनुमानजी को घर पर बनाया हुआ प्रसाद चढ़ाएं।
4. अगर आप घर पर प्रसाद नहीं बना रहे हैं तो हनुमानजी को गुड़-चने का भोग लगा सकते हैं।
5. हनुमानजी को शुद्ध घी से बने चूरमे का भोग लगाना सबसे उत्तम माना जाता है।
6. हनुमानजी को कुए का जल ही अर्पित करें। ध्यान रहे जल पूरी तरह से साफ और स्वच्छ हो।
7. आप हनुमान जी को गंगा जल भी अर्पित कर सकते हैं। कहा जाता है कि हनुमान जी को गंगा जल चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है।
8. बजरंगबली को कमल, केवड़ा, हजारा और सूर्यमुखी के फूल अर्पित करने चाहिए।
9. हनुमानजी को मीठा पान अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।