How To Get Maa Lakshmi Blessings: कई बार देखने में आता है कि कुछ लोगों की आय बहुत अच्छी होती है, उसके बावजूद भी घर में सुख शांति नहीं रहती। किसी न किसी वजह से उस घर के लोग परेशान रहते हैं। तमाम प्रयासों के बाद भी उनके घर में बरकत नहीं होती है। पर्याप्त धन स्तोत्र होने के बाद भी दरिद्रता बनी रहती है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनकी आय सीमित होने पर भी उनके घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। ऐसा आपकी अच्छी बुरी आदतों की वजह से भी हो सकता है। शास्त्रों के अनुसार, व्यक्ति की कुछ गलत आदतों और कार्य की वजह से धन की देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और अच्छी आय होने के बावजूद भी जीवन भर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है। इसलिए भूलकर भी ये कार्य नहीं करने चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि कौन से वे कार्य हैं, जिन्हें करने से मां लक्ष्मी घर छोड़कर चली जाती हैं....
Maa Lakshmi Blessings: इन आदतों से नाराज हो जाती हैं धन की देवी लक्ष्मी, करना पड़ता है गरीबी का सामना
जिन घरों में लोग सूर्योदय के बाद भी देर तक सोते रहते हैं और संध्या को सूर्यास्त के समय भी सोते हैं। उस घर से मां लक्ष्मी चली जाती हैं और दरिद्रता का वास होता है। ऐसे लोगों को जीवन में धन संबंधित समस्याओं और अशांति का सामना करना पड़ता है।
क्रोध किसी भी व्यक्ति को नर्क में ले जाता है। मान्यता है कि जो व्यक्ति अत्याधिक क्रोध करता है और अपशब्द बोलता है उस पर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती है। इसलिए व्यक्ति को अत्यधिक क्रोध से बचाना चाहिए।
निर्धन लोगों का साथ बुरा व्यवहार
जिन घरों में असहाय और निर्धन लोगों का साथ बुरा व्यवहार किया जाता है। माना जाता है कि वहां पर कभी ईश्वर की कृपा नहीं होती है और ऐसे लोगों के घरों में दरिद्रता और दुखों का वास होता है।
शास्त्रों में भी माना गया है कि गलत तरीके से कमाया हुआ धन ज्यादा देर तक नहीं टिकता। जो लोग गलत कार्यों और दूसरों को सताकर धन कमाते हैं, माना जाता है कि मां लक्ष्मी उनसे नाराज हो जाती हैं और ऐसे कमाया गया धन बहुत ही जल्द नष्ट हो जाता है।