भाद्रपद माह की पूर्णिमा का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु के सत्यनारायण रूप की पूजा का विधान है, नारद पुराण में इस दिन उमा-महेश्वर व्रत रखने का महत्व भी बताया गया है।
भगवान विष्णु ने भी किया था आज के दिन उपवास, जानें महत्व और व्रत विधि
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु ने भी उमा-महेश्वर व्रत रखा था। इस पूर्णिमा का महत्त्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि इसी दिन से पितृ पक्ष प्रारंभ होते हैं। यह पूर्णिमा भगवान सत्यनारायण की उपासना के लिए सबसे उत्तम है। इस वर्ष यह पूर्णिमा 13 सितंबर यानी आज के दिन है।
कौन से व्रत बदलेंगे आपकी किस्मत? जानिए प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से केवल 251 रुपये में। अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)
व्रत विधि
इस व्रत को करने वाले स्त्री- पुरुष को ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए। इसके बाद पूजा में साफ-सफाई करें। भगवान सत्यनारायण की प्रतिमा या तस्वीर को एक लकड़ी के पटिए पर लाल या पीला वस्त्र बिछाकर रखें। पूजन से पूर्व अपनी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए संकल्प लें। पूजा पूर्ण होने के बाद भगवान सत्यनारायण की कथा सुनें। कथा के बाद आरती करें और प्रसाद वितरण करें। दिनभर उपवास रखें।
कौन से व्रत बदलेंगे आपकी किस्मत? जानिए प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से केवल 251 रुपये में। अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)
भगवान विष्णु के सत्यनारायण व्रत कथा का बहुत अधिक महत्व है। स्कंद पुराण के माध्यम से बताया गया है कि सत्य का पालन न करने पर किस तरह की परेशानियां आती है। इसलिए जीवन में सत्य का पालन पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए। ऐसा न करने पर भगवान नाराज होते है।
कौन से व्रत बदलेंगे आपकी किस्मत? जानिए प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से केवल 251 रुपये में। अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)
शास्त्रों में इस व्रत के अनेकों लाभ बताए गए हैं। इस दिन विष्णु स्वरूप भगवान सत्यनारायण की पूजा से जीवन के समस्त कष्टों और संकटों से मुक्ति मिल जाती है। समस्त आर्थिक परेशानियों का समाधान हो जाता है। जिस भी मनोकामना की पूर्ति के लिए यह व्रत किया जाता है वह जल्दी ही पूरी होती है। जिन अविवाहित कन्याओं और युवकों के विवाह में विलंभ हो रहा है, इस व्रत के करने से उनका विवाह शीघ्र हो जाता है।
कौन से व्रत बदलेंगे आपकी किस्मत? जानिए प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से केवल 251 रुपये में। अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)