June Panchak 2025: जब चंद्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद तथा रेवती नक्षत्र में भ्रमण करता है, तो पंचक लगता है। ज्योतिष शास्त्र में इस अवधि को अशुभ माना जाता है। इसलिए पंचक लगने पर यात्रा, खरीदारी, मुंडन व अन्य शुभ कार्यों को करने की मनाही होती हैं। पंचांग की मानें तो पंचक हर माह में पांच दिन के लिए पड़ता है। जून में इसकी शुरुआत 16 जून 2025 से हो चुकी है, जिसका समापन 20 जून 2025 को रात 9.45 मिनट पर होगा। चूंकि पंचक का प्रारंभ सोमवार से हो रहा है, इसलिए इसे राज पंचक कहा जाएगा। इस पंचक को ज्योतिष में शुभ माना गया। मान्यता है कि अगर राज पंचक में सरकारी व संपत्ति से जुड़े काम किए जाए, तो वह सफल होते हैं। लेकिन फिर भी कुछ कामों को करने से बचना चाहिए अन्यथा जीवन में दुख, संकट और तकलीफें आ सकती हैं...
{"_id":"684febfe01ec3c915707860c","slug":"june-panchak-2025-start-and-end-date-know-panchak-m-kya-na-kare-2025-06-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"June Panchak 2025: शुरू हुए पंचक, पांच दिनों तक भूलकर भी न करें ये काम","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
June Panchak 2025: शुरू हुए पंचक, पांच दिनों तक भूलकर भी न करें ये काम
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मेघा कुमारी
Updated Mon, 16 Jun 2025 03:47 PM IST
सार
June Panchak 2025: जब चंद्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद तथा रेवती नक्षत्र में भ्रमण करता है, तो पंचक लगता है। ज्योतिष शास्त्र में इस अवधि को अशुभ माना जाता है।
विज्ञापन
June Panchak 2025
- फोटो : adobe
Trending Videos
June Panchak 2025
- फोटो : adobe stock
पंचक में न करें ये पांच काम
- पंचक लगने पर लकड़ी या ईंधन इकट्ठा करने से बचना चाहिए। यह अशुभ होता है। ऐसा करने पर दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती हैं।
- पंचक लगने पर आप पलंग व चारपाई का निर्माण न करें। इसके अलावा आपको किसी भी नई चीज की खरीदारी करने से बचना चाहिए।
Brahma Aditya Yog: सूर्य, बुध और गुरु बनाने जा रहे हैं शुभ योग, इन 3 राशियों को मिलेगा धनलाभ
विज्ञापन
विज्ञापन
June Panchak 2025
- फोटो : adobe stock
- पंचक को अशुभ माना जाता है। इसलिए इस अवधि में दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। यह दिशा यम की होती हैं और पंचक होने पर दक्षिण में यात्रा करने से जीवन में नकारात्मकता व काम में बाधा आ सकती है।
इन अशुभ ग्रहों के प्रकोप से इस साल दुर्घटना, अग्निकांड और युद्ध के हालात, पढे़ं ज्योतिषी विश्लेषण
June Panchak 2025
- फोटो : freepik
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पंचक के समय सुहागिन महिलाओं को मायके या ससुराल जाने से बचना चाहिए। आप इसके समाप्त होने के बाद यात्रा कर सकती हैं।
शुक्र के मेष राशि में गोचर से बना धनशक्ति राजयोग, इन राशि वालों को होगा अच्छा लाभ और मिलेगा सम्मान
विज्ञापन
June Panchak 2025
- फोटो : adobe stock
- पंचक में शव का अंतिम संस्कार करने की मनाही होती हैं। लेकिन अगर किसी शव का अंतिम संस्कार करना ही पड़े, तो पंचक शांति के लिए विशेष अनुष्ठान करें। इस दौरान आप प्रत्येक कार्य विशेषज्ञ पंडित से परामर्श कर के ही करें।

कमेंट
कमेंट X