सब्सक्राइब करें

Bada Mangal 2022: आखिरी बड़ा मंगल पर बजरंगबली की पूजा के दौरान करें ये काम, पूरी होगी हर मनोकामना

धर्म डेस्क, अमर उजला, नई दिल्ली Published by: आशिकी पटेल Updated Tue, 14 Jun 2022 12:35 AM IST
विज्ञापन
Last Bada Mangal 2022 know puja vidhi and hanuman ji aarti
आखिरी बड़ा मंगल पर बजरंगबली की पूजा के दौरान करें ये काम - फोटो : iStock

Hanuman Ji Ki Aarti: कल यानी 14 जून 2022 को साल का आखिरी बड़ा मंगल है। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। ऐसे में हनुमत भक्त अंजनी पुत्र हनुमान की कृपा पाने के लिए पूजा अर्चना करेंगे। देश के कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दिन विधि विधान से पूजा करने से महाबली हनुमान की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में भगवान हनुमान की कृपा पाने के लिए आखिरी बड़ा मंगल उनकी आराधना जरूर करें। साथ ही पूजा के दौरान हनुमान जी आरती जरूर पढ़ें। आइए जानते हैं हनुमान जी की पूजा विधि और आरती...



हनुमान जी की पूजा विधि

  • बड़ा मंगल के आखिरी दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और साफ कपड़े पहनें। इसके बाद पूजा स्थल पर हनुमान जी की मूर्ति मूर्ति या प्रतिमा रखें।  
  • इसके बाद भगवान हनुमान को पहले एक बार गंगाजल से स्नान कराएं, फिर पंचामृत से स्नान कराएं। अंत में साफ पानी से स्नान कराएं। 
  • इसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा के आगे घी का दीपक जलाएं और वस्त्र अर्पित करें। हनुमान जी को पान जरूर चढ़ाएं। 
  • इसके बाद अंत में कपूर जलाकर हनुमान जी की आरती करें। 
Trending Videos
Last Bada Mangal 2022 know puja vidhi and hanuman ji aarti
आखिरी बड़ा मंगल पर बजरंगबली की पूजा के दौरान करें ये काम - फोटो : iStock

श्री हनुमानजी आरती

आरती कीजै हनुमान लला की।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥

जाके बल से गिरिवर कांपे।
रोग दोष जाके निकट न झांके॥

अंजनि पुत्र महा बलदाई।
सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥

विज्ञापन
विज्ञापन
Last Bada Mangal 2022 know puja vidhi and hanuman ji aarti
आखिरी बड़ा मंगल पर बजरंगबली की पूजा के दौरान करें ये काम - फोटो : iStock

दे बीरा रघुनाथ पठाए।
लंका जारि सिया सुधि लाए॥

लंका सो कोट समुद्र-सी खाई।
जात पवनसुत बार न लाई॥

लंका जारि असुर संहारे।
सियारामजी के काज सवारे॥

Last Bada Mangal 2022 know puja vidhi and hanuman ji aarti
आखिरी बड़ा मंगल पर बजरंगबली की पूजा के दौरान करें ये काम - फोटो : iStock

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे।
आनि संजीवन प्राण उबारे॥

पैठि पाताल तोरि जम-कारे।
अहिरावण की भुजा उखारे॥

बाएं भुजा असुरदल मारे।
दाहिने भुजा संतजन तारे॥

विज्ञापन
Last Bada Mangal 2022 know puja vidhi and hanuman ji aarti
आखिरी बड़ा मंगल पर बजरंगबली की पूजा के दौरान करें ये काम - फोटो : iStock

सुर नर मुनि आरती उतारें।
जय जय जय हनुमान उचारें॥

कंचन थार कपूर लौ छाई।
आरती करत अंजना माई॥

जो हनुमानजी की आरती गावे।
बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed