Raksha Bandhan Aarti Thali: भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन इस साल 11 और 12 अगस्त को मनाया जाएगा। वैसे तो सावन पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को है, लेकिन इस दिन भद्रा काल होने की वजह से संशय की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में कुछ ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, बहनें 12 अगस्त को सुबह 8 तक भाई को राखी बांध सकती हैं। हिंदू धर्म में मान्यता है कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार को मजबूत बनाता है। रक्षाबंधन वाले दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले उनकी आरती उतारती हैं और तिलक लगाती हैं। राखी की थाली को बहुत शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि राखी की थाली को सही तरीके से सजाकर राखी बांधी जाएं तो भाई को सुखी जीवन और दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए जानते हैं रक्षाबंधन के दिन राखी की थाली कौन सी शुभ चीजें रखनी चाहिए...
Raksha Bandhan Aarti Thali: रक्षाबंधन के दिन आरती की थाली में रखें ये चीजें, मजबूत होगा भाई बहन का रिश्ता
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Tue, 09 Aug 2022 03:13 PM IST
विज्ञापन

