सब्सक्राइब करें

सही मायने में पिता, पुत्र, मित्र और जीवन साथी क्या हैं?आचार्य चाणक्य ने बताई हैं ये महत्वपूर्ण बातें

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: शशि सिंह Updated Mon, 27 Sep 2021 05:58 PM IST
विज्ञापन
chanakya niti for relationships Important things of neeti shastra for the relationship of father son friend and life partner
आचार्य चाणक्य - फोटो : Social media

आचार्य चाणक्य एक कुशाग्र बुद्धि के श्रेष्ठ विद्वान और एक योग्य मार्गदर्शक भी थे। इन्होंने अपनी रणनीति, कूटनीति और बुद्धिमत्ता के बल पर ही अपने शत्रु घनानंद का नाश किया और चंद्रगुप्त मौर्य को एक शासक के रुप में स्थापित किया, साथ ही हमेशा उनके मार्गदर्शक बने। इसके अलावा आचार्य चाणक्य ने विश्व प्रसिद्ध तक्षशिला विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षित भी किया। इन्हें बहुत से विषयों की गहरी जानकारी होने के साथ ही व्यवहारिक जीवन की भी अच्छी समझ थी। इनको द्वारा लिखी गई नीतियां आज के जीवन में भी उतनी ही प्रासंगिक लगती हैं जितनी उस समय थी। आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र में जीवन के विभिन्न पहलू चाहें वह 'पारिवारिक जीवन हो या मित्रता, दुश्मनी और धन संबंधी कार्य' सभी के बारे में विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए हैं। नीतिशास्त्र में रिश्तों की परख को लेकर महत्वपूर्ण बातें बताई हैं। तो चलिए जानते हैं कि पिता, पुत्र, मित्र और जीवन साथी को लेकर क्या कहती है चाणक्य नीति।

Trending Videos
chanakya niti for relationships Important things of neeti shastra for the relationship of father son friend and life partner
आचार्य चाणक्य - फोटो : Social media

पुत्र वही जो भक्त हो
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पुत्र वही जो भक्त हो। यानी पुत्र को अपने पिता की आज्ञा का पालन बिना किसी प्रश्न के करना चाहिए। पिता हमारे जीवन का आधार होता है। एक पिता संतान के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए दिन-रात प्रयास करता है, इसलिए सही मायने में पुत्र वही है जो अपने पिता की आज्ञा का पालन करता हो। 

विज्ञापन
विज्ञापन
chanakya niti for relationships Important things of neeti shastra for the relationship of father son friend and life partner
आचार्य चाणक्य - फोटो : Social media

पिता वही जो पालन करे
एक पिता का कर्तव्य होता है कि वह अपनी संतान का पालन पोषण करे, उसके आने वाले जीवन को उज्जवल बनाए, इसलिए आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पिता वही जो पालन करे। संतान के लिए पिता ही उसका सबसे पहला आदर्श होता है, इसलिए पिता को अपने सभी कर्तव्यों का निर्वहन भलि प्रकार से करना चाहिए।

chanakya niti for relationships Important things of neeti shastra for the relationship of father son friend and life partner
आचार्य चाणक्य - फोटो : Social media

मित्र वही जो विश्वास पात्र हो
एक मित्र ही होता है जिससे व्यक्ति हर विषय पर खुलकर बात करता है और अपने जीवन के हर सुख-दुख,राज की बातें सभी साझा करता है, सच्चे मायने में मित्र वही होता है जो अपने मित्र की बातों को किसी और से न कहे। यही कारण है कि आचार्य चाणक्य कहते हैं, 'मित्र वही जिस पर विश्वास किया जा सके'।

विज्ञापन
chanakya niti for relationships Important things of neeti shastra for the relationship of father son friend and life partner
आचार्य चाणक्य - फोटो : social media
जीवन साथी वही जो सुख दे
यहां पर केवल शारीरिक सुख नहीं बल्कि जीवन में प्रसन्नता की बात कही गई है। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जीवन साथी वही है जो हर परिस्थिति में साथ निभाए और दुख की घड़ी में भी अपने साथी को प्रसन्न रख सके या सुख प्रदान कर सके।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स, परामनोविज्ञान समाचार, स्वास्थ्य संबंधी योग समाचार, सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed