गरुड़ पुराण में बैष्णव संप्रदाय से संबंधित एक महापुराण है। भगवान विष्णु इसके अधिष्ठातृ देव हैं। सनातन धर्म में किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद इसके श्रवण का विधान है लेकिन इसमें जीवन प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण बातें भी बताई गई हैं। इन बातों को अपने जीवन में भलि प्रकार से ध्यान में रखकर कई समस्याओं से बचा जा सकता है। गरुड़ पुराण में चार ऐसे कार्यों के बारे में बताया गया है जिनमें कभी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इन कार्यों में यदि लापरवाही बरती जाए तो ये मनुष्य के लिए मुसीबत की वजह बन सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वे चार कार्य।
गरुड़ पुराण: इन चार कामों में न करें लापरवाही, बन सकती है मुसीबत की वजह
उधार लिया धन
गरुड़ पुराण के अनुसार यदि आपने किसी से धन उधार लिया है तो उसे लौटाने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। यदि आप किसी का लिया हुआ धन लौटाने में देरी करते हैं तो उसके ऊपर लगने वाला ब्याज आपके लिए मुसीबत बन सकता है और यदि आपने किसी परिचित से धन लिया है तो लौटाने में देरी आपके संबंधों में दरार की वजह बनती है, इसलिए कर्ज को जल्दी लौटाने का प्रयास करना चाहिए।
बीमारी की स्थिति
यदि आप बीमार हैं या कोई अन्य बीमार है तो उस स्थिति में पूर्ण इलाज करवाना बहुत आवश्यक होता है। रोग की स्थिति में औषधी का सही प्रकार से सेवन न करना या फिर थोड़ा स्वस्थ होने पर इलाज छोड़ देना आने वाले जीवन में आपके लिए मुसीबत बन सकता है। स्वस्थ शरीर ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी होता है इसलिए रोग की स्थिति में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
शत्रु के मामले में
किसी से भी शत्रुता होने पर उसे हमेशा खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। इसी के साथ अपने शत्रु से सदैव सावधान रहना चाहिए। यदि शत्रु को गंभीरता से न लिया जाए तो वही आपका अहित कर सकता है।
आग बुझाने में
यदि कहीं पर भी आग से संबंधित कोई कार्य कर रहे हैं तो विषेश ध्यान रखना चाहिए क्योंकि एक चिंगारी भी बड़ी मुसीबत की वजह बन सकती है, इसलिए यदि कहीं पर आग जली है तो उसे बुझाने के बाद पूरी तसल्ली कर लेनी चाहिए कि आग भलि प्रकार से बुझ गई हो।