फरवरी को मोहब्बत का महीना कहा जाता है और यह शुरू हो चुका है। कल यानी रविवार को वैलेंटाइन डे है। इस दिन को इजहार-ए-इश्क के लिए खास बताया गया है। तो आइए हम आपको इस वैलेंटाइन डे के मौके पर बताते हैं ओलंपियन नरसिंह यादव और पहलवान शिल्पी श्योराण की प्रेम कहानी...
{"_id":"6027d3528ebc3ee93c6a4da6","slug":"valentine-day-special-narsingh-yadav-and-shilpi-sheoran-love-story","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नरसिंह यादव के प्यार में कुछ यूं फिदा हुई पहलवान लड़की, जानें दोनों की लव स्टोरी","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
नरसिंह यादव के प्यार में कुछ यूं फिदा हुई पहलवान लड़की, जानें दोनों की लव स्टोरी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Sun, 14 Feb 2021 09:25 AM IST
विज्ञापन

-
- फोटो : social media

Trending Videos

-
- फोटो : social media
हरियाणा के हिसार की रहने वाली पहलवान शिल्पी श्योराण ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी सुनाई। शिल्पी ने कहा कि ओलंपियन नरसिंह यादव ने सगाई से कुछ दिन पहले उन्हें (शिल्पी को) प्रपोज किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

-
- फोटो : social media
श्योराण ने आगे बताया कि जब नरसिंह ने उन्हें प्रपोज किया तो वे हैरान रह गईं, मगर उन्होंने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद शिल्पी ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता से इस बारे में बात की। हालांकि, शिल्पी के माता-पिता इस रिश्ते को मान गए। इसके बाद नौ नवंबर को नरसिंह के पिता पंचम, भाई विनोद के साथ तीन कोच उसे देखने आए थे। उसी दौरान दोनों की सगाई फाइनल कर दी गई थी।

-
- फोटो : social media
नरसिंह और शिल्पी की नौ नवंबर 2016 को सगाई हुई और अगले साल 10 मार्च 2017 को दोनों ने शादी कर ली। शिल्पी श्योराण अंग्रेजी में स्नातकोत्तर हैं। उन्होंने अपने खेल करियर की शुरुआत 2005 से की थी, लेकिन खेलों के दौरान दो बार दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते उन्हें बीच में ब्रेक लेना पड़ा। शिल्पी दक्षिण एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
विज्ञापन

नरसिंह यादव
वहीं, नरसिंह यादव 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों के 74 किलोग्राम भारवर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।