Hindi News
›
Photo Gallery
›
Sports
›
Tennis
›
Rafael Nadal: 'I want to be remembered as a good person, not by titles', Nadal said after retirement
{"_id":"673d67cf7df6b3778304e27d","slug":"rafael-nadal-i-want-to-be-remembered-as-a-good-person-not-by-titles-nadal-said-after-retirement-2024-11-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rafael Nadal: 'मैं खिताब से नहीं, एक अच्छे इंसान के रूप में याद किया जाना चाहता हूं', संन्यास के बाद बोले नडाल","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Rafael Nadal: 'मैं खिताब से नहीं, एक अच्छे इंसान के रूप में याद किया जाना चाहता हूं', संन्यास के बाद बोले नडाल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मलागा
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 20 Nov 2024 10:08 AM IST
सार
नडाल को मलागा में मार्टिन कारपेना एरिना में एक भावुक वीडियो के जरिये विदाई दी गई। उसमें उनके करियर को दर्शाया गया। स्टेडियम में मौजूद 10 हजार से ज्यादा फैंस उनके करियर को देखकर भावुक हो गए।
राफेल नडाल ने कहा कि डेविस कप में मंगलवार को पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने के बाद उन्होंने खेल और व्यक्तिगत विरासत दोनों छोड़ दी है। 38 वर्षीय नडाल मंगलवार को डेविस कप के क्वार्टर फाइनल में पुरुष एकल के मुकाबले में नीदरलैंड के जेंडशुल्प से हार गए। नीदरलैंड ने स्पेन को 2-1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने पिछले 23 वर्षों में एक शानदार और ऐतिहासिक करियर का आनंद लिया। नडाल ने मलागा में अपने संन्यास के सम्मान में आयोजित समारोह के दौरान फैंस से कहा, 'मैं मन की शांति के साथ टेनिस से विदा हो रहा हूं। मुझे खुशी है कि मैं एक विरासत छोड़ गया हूं, जो मुझे वास्तव में लगता है कि सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक व्यक्तिगत विरासत है। मैं समझता हूं कि मुझे जो प्यार मिला है, अगर यह सिर्फ कोर्ट पर हुआ होता, तो वह वैसा नहीं होता।'
Trending Videos
2 of 6
राफेल नडाल
- फोटो : Twitter
नडाल ने कई लोगों को श्रेय दिया जिन्होंने रास्ते में उनकी मदद की है। इसमें उनके चाचा टोनी नडाल भी शामिल हैं। टोनी ने ही नडाल को टेनिस में आने के लिए प्रेरित किया था और उन्हें बचपन के अधिकांश समय में ट्रेनिंग दी थी। नडाल ने कहा, 'मेरे लिए खिताब संख्या मात्र है। लोग शायद यही जानते हैं, लेकिन जिस तरह से मैं ज्यादा से ज्यादा किया जाना चाहूंगा वह एक अच्छे इंसान के रूप में। मालोर्का के एक छोटे से गांव से आया हुआ लड़का एक शानदार इंसान है। मेरी किस्मत अच्छी थी कि जब मैं छोटा बच्चा था तो मेरे चाचा मेरे गांव में एक टेनिस कोच थे। मेरे पास एक महान परिवार था जो हर पल में मेरा समर्थन करता था।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
नडाल और फेडरर
- फोटो : X
नडाल ने कहा, 'मैं बस एक अच्छे इंसान के रूप में याद किया जाना चाहता हूं, एक बच्चा जिसने अपने सपनों का पूरा किया और जो मैंने सपना देखा था उससे कहीं अधिक हासिल किया।' नडाल को मलागा में मार्टिन कारपेना एरिना में एक भावुक वीडियो के जरिये विदाई दी गई। उसमें उनके करियर को दर्शाया गया। स्टेडियम में मौजूद 10 हजार से ज्यादा फैंस उनके करियर को देखकर भावुक हो गए। पूर्व प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच, एंडी मरे, सेरेना विलियम्स और अन्य टेनिस दिग्गजों और राउल और आंद्रेस इनिएस्ता जैसे फुटबॉल सितारों ने नडाल के लिए मैसेज छोड़े।
4 of 6
राफेल नडाल
- फोटो : ATP
नडाल ने अपने भावुक भाषण में कहा, 'मैं पेशेवर टेनिस की दुनिया को छोड़ रहा हूं और रास्ते में कई अच्छे दोस्त मिले।' स्पेन के इस खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह आने वाले वर्षों में टेनिस के लिए अच्छे दूत बनेंगे और किसी को भी संन्यास लेने से नहीं डरना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं शांत हूं क्योंकि मुझे आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए हिम्मत मिली है। मेरे पास एक महान परिवार है जो मुझे हर दिन की जरूरत की हर चीज में मदद करता है।'
विज्ञापन
5 of 6
नडाल और अल्काराज
- फोटो : Twitter
दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी 21 वर्षीय अल्काराज ने कहा कि नडाल दुनिया के सबसे बड़े एथलीट्स में से एक हैं और एक खिलाड़ी जो कुछ उम्मीद करता है वह नडाल ने हासिल किया। अल्काराज ने कहा, 'उनकी विरासत शाश्वत होने जा रही है। वह टेनिस के लिए महान रहे हैं, कम से कम मेरे लिए तो यह महसूस करना मुश्किल है कि उन्होंने जो विरासत छोड़ी है उसे जारी रखना चाहिए। यह मुश्किल है, लगभग असंभव है। मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा, अभी राफा के बारे में अच्छी बातें कहने का समय है। टेनिस में, स्पेन में और मेरे जीवन में राफा होना बहुत अच्छा है। उन्होंने करियर में अपनी सारी ऊर्जा लगा दी। उन्हें जाते हुए देखना दुखद है, लेकिन हमें इसे स्वीकार करना होगा।'
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।