मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अब आइडिया ने भी कमर कस ली है। आइडिया अगले साल 20 सर्किल्स में अपनी सेवाओं का विस्तार करने जा रही है। आइडिया यहां 4G सेवाएं उपलब्ध करवाएगी।
आइडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी का अगले साल 9 सर्किल्स के करीब 57000 अतिरिक्त स्थानों पर 4जी सर्विस देने का प्लान है।
आइडिया ने हाल ही में पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, मुंबई, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम के अलावा जम्मू और कश्मीर में स्पेक्ट्रम खरीदा है।
आइडिया सेल्यूलर के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु कपानिया का कहना है कि कंपनी अगले साल 20 सर्किल में अपनी 4G सेवाएं शुरू करेगी।
इतना ही नहीं अगले साल आइडिया मूवीज और म्यूजिक सर्विस भी शुरू करने की योजना पर काम कर रही है।