{"_id":"633ec4a5d8413f046c749e60","slug":"flipkart-user-ordered-iphone-13-but-got-iphone-14-in-the-box-twitter-user-reaction","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"किस्मत हो तो ऐसी: ऑनलाइल ऑर्डर किया iPhone 13, डिलीवर हुआ iPhone 14","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
किस्मत हो तो ऐसी: ऑनलाइल ऑर्डर किया iPhone 13, डिलीवर हुआ iPhone 14
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Thu, 06 Oct 2022 05:41 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
iPhone 13 और iPhone 14
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर हाल ही में कई तरह की खबरें आ रही थीं, जिनमें कई ग्राहकों को आईफोन और लैपटॉप ऑर्डर करने पर साबुन डिलीवर हुआ था। अब एक ग्राहक को iPhone 13 की बुकिंग पर iPhone 14 डिलीवर हुआ है। जी हां मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। लोग लिख रहे हैं कि iPhone 14 पाने वाला शख्स बहुत किस्मत वाला है।
दरअसल, 4 अक्टूबर को DigitalSphereT नाम के एक ट्विटर यूजर ने दो तस्वीरें शेयर कीं और ट्वीट करते हुए लिखा कि उनके एक फॉलोअर ने फ्लिपकार्ट से iPhone 13 ऑर्डर किया था, लेकिन जब फोन डिलीवर हुआ तो बॉक्स में उसे आईफोन 13 के बदले iPhone 14 मिला। इस पोस्ट के बाद से ही यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस पोस्ट को 8 हजार से अधिक लाइक्स और लगभग 500 रीट्वीट्स मिल चुके हैं।
लोग लिख रहे- किस्मत हो तो ऐसी
DigitalSphereT के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि ये दोनों फोन इतने एक जैसे हैं कि कोई भी कंफ्यूज हो जाए। एक यूजर्स ने लिखा कि इन दोनों फोन को देखकर एपल भी कंफ्यूज है। कई यूजर्स ने लिखा कि आईफोन 13 की जगह iPhone 14 पाने वाला शख्स बहुत किस्मत वाला है।
अहमदाबाद आईआईएम के स्टूडेंट यशस्वी शर्मा को फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर करने पर डिलीवरी बॉक्स में लैपटॉप की जगह घड़ी साबुन की टिकिया मिल रही थी। इसकी शिकायत जब उन्होंने फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर से की तो उन्होंने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया था। हालांकि, यशस्वी ने उन्हें डिलीवरी का सीसीटीवी फुटेज होने की बात भी कही लेकिन कंपनी ने 'नो रिर्टन पॉलिसी' का हवाला देते हुए यशस्वी की बात नकार दी थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।