अभी तक स्मार्टफोन में आग लगने या फटने की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब स्मार्ट टीवी में भी आग लगने लगी है। यूपी के गाजियाबाद में एक एलईडी स्मार्ट टीवी में धमाके में 17 साल के एक लड़के की मौत हो गई है और चार अन्य लोग घायल हुए हैं। यह घटना गाजियाबाद के हर्ष विहार की है। घायलों का इलाज दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में चल रहा है। टीवी में हुआ यह धमाका इतना जोरदार था कि दीवारों में दरारें आ गई हैं। टीवी के ब्रांड के बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर टीवी में आग कैसे लगी और आपको क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए...
सावधान: स्मार्ट TV में ब्लास्ट से युवक की मौत, इन पांच बातों का रखें विशेष ध्यान
पुरानी और खराब वायरिंग
आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में तभी आग लगती है जब पावर सप्लाई वाले तार में दिक्कत हो। टीवी के मामले में भी ऐसा ही है, क्योंकि टीवी में बैटरी की तरह फटने जैसी कोई चीज नहीं है। ऐसे में बेहतर है कि समय-समय पर घर की वायरिंग की जांच करते रहें।
यदि आप अपने टीवी को किसी एक्सटेंशन बोर्ड के जरिए चला रहे हैं तो एक्सटेंशन बोर्ड की क्वॉलिटी और उसके तार की क्वॉलिटी की जांच जरूर करें। यदि बोर्ड का तार खराब क्वॉलिटी का है तो शॉर्ट सर्किट की समस्या हो सकती है। इसके अलावा ओवरलोड के कारण भी तार गर्म होते हैं और उसके बाद शॉर्ट सर्किट होती है।
यदि आपने टीवी को रिपेयर करवाया है और रिपेयरिंग सही तरीके से नहीं हुई है तो टीवी में आग लगने की संभावना प्रबल है। जब भी अपने किसी इलेक्टॉनिक प्रोडक्ट को रिपेयर कराएं तो किसी जानकर इलेक्ट्रीशियन से ही कराएं।
कैपेसीटर इलेक्ट्रॉनिक चार्ज को स्टोर और फिल्टर करता है। प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में एक कैपेसीटर होता है। टीवी में आग लगने का एक कारण खराब कैपेसीटर भी हो सकता है।