{"_id":"693542d0aea1e79fa90788a2","slug":"google-new-feature-protect-you-scammers-pop-up-message-appear-soon-you-open-payment-app-know-how-2025-12-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Android Update: एंड्रॉयड में आया बड़े काम का अपडेट, लाखों रुपये बचा देगा बस 30 सकेंड दिखने वाला ये फीचर","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Android Update: एंड्रॉयड में आया बड़े काम का अपडेट, लाखों रुपये बचा देगा बस 30 सकेंड दिखने वाला ये फीचर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Mon, 08 Dec 2025 08:06 AM IST
सार
Android New Security Feature: Google ने एंड्रॉयड में एक नया इन-कॉल स्कैम प्रोटेक्शन सिस्टम शुरू किया है। यह फीचर UK में हजारों लोगों को स्कैम से बचा चुका है और अब इसे भारत में भी रोलआउट किया जा रहा है। जानें फीचर के बारे में विस्तार से...
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : adobe stock
गूगल ने एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर जारी किया है, जो उन्हें ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम से बचाने में मदद करेगा। यह फीचर तब सक्रिय होता है जब किसी अंजान नंबर से कॉल के दौरान यूजर अपने बैंकिंग या पेमेंट एप खोलता है। ऐसी स्थिति में सिस्टम स्क्रीन पर एक चेतावनी संदेश दिखाकर यूजर को सतर्क करता है। अक्सर स्कैम तब होते हैं जब कॉल करने वाला खुद को बैंक कर्मचारी बताकर पैसे भेजने या स्क्रीन शेयर करने के लिए दबाव बनाता है। गूगल का यह नया फीचर इसी तरह की धोखाधड़ी की चेन को रोकने और यूजर्स की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।
Trending Videos
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
जानें कैसे काम करेगा ये नया फीचर?
इस फीचर के तहत संदिग्ध गतिविधि होते ही स्क्रीन पर तुरंत एक चेतावनी पॉप-अप दिखाई देगा। जैसे अगर कोई अंजान नंबर के कॉल पर हो और वह गूगल पे, पेटीएम या किसी भी बैंकिंग या फाइनेंशियल एप को खोलता है, तो सिस्टम तुरंत एक अलर्ट जारी कर देता है। इस चेतावनी के साथ दो त्वरित विकल्प भी दिखते हैं। कॉल तुरंत डिसकनेक्ट करने का और स्क्रीन शेयरिंग तुरंत बंद करने का। इस तरह यूजर बिना घबराए सही निर्णय ले सकता है और किसी भी धोखाधड़ी होने से पहले सतर्क हो जाता है।
ये भी पढ़े: Smartphone: बच्चे को स्मार्टफोन दिलाने की जल्दी न करें! स्टडी में सामने आया क्या हो सकता है नुकसान
गूगल की चेतावनी के बाद बैंकिंग या पेमेंट एप केवल 30 सेकंड की देरी के बाद ही ओपन होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि स्कैमर्स अक्सर यूजर पर पैनिक, दबाव और जल्दबाज़ी में निर्णय लेने के लिए जोर डालते हैं। यह 30 सेकंड का बफर टाइम यूजर को रुककर सोचने और स्थिति समझने का अवसर देता है।
इस फीचर के तहत संदिग्ध गतिविधि होते ही स्क्रीन पर तुरंत एक चेतावनी पॉप-अप दिखाई देगा। जैसे अगर कोई अंजान नंबर के कॉल पर हो और वह गूगल पे, पेटीएम या किसी भी बैंकिंग या फाइनेंशियल एप को खोलता है, तो सिस्टम तुरंत एक अलर्ट जारी कर देता है। इस चेतावनी के साथ दो त्वरित विकल्प भी दिखते हैं। कॉल तुरंत डिसकनेक्ट करने का और स्क्रीन शेयरिंग तुरंत बंद करने का। इस तरह यूजर बिना घबराए सही निर्णय ले सकता है और किसी भी धोखाधड़ी होने से पहले सतर्क हो जाता है।
ये भी पढ़े: Smartphone: बच्चे को स्मार्टफोन दिलाने की जल्दी न करें! स्टडी में सामने आया क्या हो सकता है नुकसान
गूगल की चेतावनी के बाद बैंकिंग या पेमेंट एप केवल 30 सेकंड की देरी के बाद ही ओपन होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि स्कैमर्स अक्सर यूजर पर पैनिक, दबाव और जल्दबाज़ी में निर्णय लेने के लिए जोर डालते हैं। यह 30 सेकंड का बफर टाइम यूजर को रुककर सोचने और स्थिति समझने का अवसर देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
भारत में शुरुआत, पहले ही हजारों लोगों की बचत
Google ने पुष्टि की है कि भारत में इसकी लॉन्चिंग की जा रही है। गूगल पे, पेटीएम और नेवी जैसे एप्स पर टेस्टिंग भी चल रही है। इसके पहले ऐसा सिस्टम यूनाइटेड किंडम यह फीचर भारत में लॉन्च किया जा रहा है और Google Pay, PayTM व Navi जैसे एप्स के साथ मिलकर टेस्ट भी चल रहा है। UK (यूनाइटेड किंगडम) में इसी सिस्टम का यूज करके अब तक हजारों यूजर्स को स्कैम से बचाया जा चुका है। जिसके बाद भारत, ब्राजील समेत अन्य देशों में भी इसका परीक्षण चालू है।ये भी पढ़े: Recharge Plans: नए साल से महंगे हों जाएंगे रिचार्ज प्लान? नोटिफिकेशन ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, जानिए सच्चाई
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
यह फीचर क्यों है जरूरी?
स्कैमर्स अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेते हैं और स्क्रीन शेयरिंग के जरिए पैसे लेकर भाग जाते हैं। ऐसे में समय पर मिलने वाल चेतावनी ही हमारी लिए सुरक्षित साबित हो सकती है। इसलिए इस फीचर के जरिए यूजर किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बच सकते हैं।
स्कैमर्स अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेते हैं और स्क्रीन शेयरिंग के जरिए पैसे लेकर भाग जाते हैं। ऐसे में समय पर मिलने वाल चेतावनी ही हमारी लिए सुरक्षित साबित हो सकती है। इसलिए इस फीचर के जरिए यूजर किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बच सकते हैं।