{"_id":"693528fabbd1d3fe02016fbe","slug":"which-display-better-amoled-or-pole-know-difference-between-two-here-2025-12-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"AMOLED vs POLED: किस फोन डिस्प्ले में मिलती है ज्यादा ब्राइटनेस, कौन-सा है ज्यादा रफ एंड टफ? जानिए डिटेल","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
AMOLED vs POLED: किस फोन डिस्प्ले में मिलती है ज्यादा ब्राइटनेस, कौन-सा है ज्यादा रफ एंड टफ? जानिए डिटेल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Sun, 07 Dec 2025 06:17 PM IST
सार
AMOLED vs POLED Display Comparison: स्मार्टफोन खरीदते समय हम कैमरा, बैटरी और रैम पर ध्यान देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि फोन की असली खूबसूरती और यूजर का अनुभव डिस्प्ले पर टिका होता है। तो चलिए जानते हैं कि कौन सा डिस्प्ले आपकी जरूरतों के हिसाब से परफेक्ट साबित हो सकता है?
बाजार में कई तरह के डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। इनमें से AMOLED और POLED डिस्प्ले सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं। स्मार्टफोन खरीदते समय अक्सर इन दोनों के बीच ग्राहकों का कन्फ्यूजन बढ़ जाता है। हालांकि, दोनों ही LED तकनीक पर आधारित हैं, लेकिन इनकी खूबियां और कमियां काफी अलग हैं। ऐसे में दोनों तरह के डिस्प्ले में से किसमें बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा, कौन सबसे बेहतर कलर क्वालिटी देगा और टिकाऊपन के लिहाज से कौन सबसे अच्छा होगा? आइए जानते हैं।
Trending Videos
2 of 5
AMOLED vs POLED
- फोटो : freepik
AMOLED डिस्प्ले क्या है?
AMOLED यानी Active Matrix Organic Light Emitting Diode को एक प्रीमियम स्मार्टफोन डिस्प्ले माना जाता है। यह ग्लास सब्सट्रेट पर तैयार किया जाता है, जिसमें हर पिक्सल खुद रोशनी उत्पन्न करता है। इसका फायदा यह होता है कि स्मार्टफोन की स्क्रीन पर रंग बेहद नेचुरल और गहरे दिखाई देते हैं। AMOLED की सबसे बड़ी खासियत इसकी हाई ब्राइटनेस और शानदार आउटडोर विजिबिलिटी है। यानी धूप में भी स्मार्टफोन की स्क्रीन साफ नजर आती है। इसी वजह से आज ज्यादातर प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
AMOLED vs POLED
- फोटो : freepik
POLED डिस्प्ले क्या है?
POLED का पूरा नाम Plastic Organic Light Emitting Diode होता है। इसमें भी LED तकनीक ही इस्तेमाल की जाती है, लेकिन ग्लास की जगह प्लास्टिक मटीरियल का उपयोग होता है। इसी वजह से यह डिस्प्ले ज्यादा लचीला और टिकाऊ माना जाता है। आजकल POLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स की मांग लगातार बढ़ रही है, क्योंकि इसमें स्क्रीन टूटने का खतरा कम होता है। खासकर फोल्डिंग फोन, कर्व्ड डिस्प्ले मॉडल और डिजाइन-सेंट्रिक स्मार्टफोन्स में POLED का उपयोग तेजी से बढ़ा है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि कुछ स्मार्टफोन्स में POLED डिस्प्ले पर ब्राइटनेस से जुड़ी समस्याएं देखी गई हैं। इनमें शिकायत रहती है कि ये आउटडोर उपयोग के दौरान बेहतर ब्राइटनेस नहीं दे पाते हैं।
4 of 5
AMOLED vs POLED
- फोटो : freepik
कलर, ब्राइटनेस और मजबूती में कौन आगे?
अगर व्यूइंट एक्सपीरियंस की बात करें तो AMOLED डिस्प्ले को रंग, ब्राइटनेस और इमेज शार्पनेस में बेहतरीन माना जाता है। जबकि, ड्यूरेबिलिटी और फ्लेक्सिबलिटी में POLED स्क्रीन बेहतर होता है और इसमें टूटने का डर भी कम होता है, जो इसे लंबे समय तक यूज करने के हिसाब से फिट बना देता है।
विज्ञापन
5 of 5
AMOLED vs POLED
- फोटो : freepik
आखिर कौनसा डिस्प्ले वाला फोन खरीदना चाहिए?
स्मार्टफोन में कौन-सा डिस्प्ले चुनना है, यह पूरी तरह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। अगर आप प्रीमियम विजुअल एक्सपीरियंस, ज्यादा ब्राइटनेस और रिच कलर पसंद करते हैं, तो आपके लिए AMOLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन सही साबित हो सकते हैं। वहीं, अगर आपकी पसंद फोल्डेबल स्मार्टफोन, कर्व्ड स्क्रीन या ज्यादा मजबूत और ड्यूरेबल डिस्प्ले है, तो POLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।