देश में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2019 (IMC 2019) इवेंट का तीसरा संस्करण 14 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इससे पहले दो बार आईएमसी के कार्यक्रम हो चुके हैं। इस कार्यक्रम में दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों ने हिस्सा किया हैं। अब तक इस इवेंट में हॉनर और जियो जैसी कंपनियों ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस प्रोडक्ट्स देखने को मिले हैं। इसके अलावा आईएमसी कार्यक्रम में 5जी नेटवर्क की नीलामी का ऐलान हुआ है। हम आपको ऐसी इनोवेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आने वाले दिनों में लोगों की जिन्दगी को आसान बना देंगी।
IMC 2019: भारत में जल्द दिखेंगी ये खास टेक्नोलॉजी, स्मार्ट खंभे के अलावा टीवी में होगा पॉपअप कैमरा
चलती एंबुलेंस में होगा इलाज
इस कड़ी में ऐसे इनोवेशन देखने को मिले हैं, जो जिंदगी को आसान बना सकते हैं। टेक कंपनियां ऐसी एंबुलेंस पर काम कर रही हैं, जिसमें अस्पताल से सीधा मरीज का रास्ते में इलाज हो सकेगा। आने वाले समय में 5जी नेटवर्क की कनेक्टिविटी से मुमकिन है। इस तकनीक से बहुत सारे लोगों की जान बचाई जा सकेगी।
बैंक से सीधा कर सकेंगे वीडियो कॉल
आमतौर पर लोग बैंक से जुड़े सभी कार्य फोन पर करते हैं या फिर बैंक के ऑफिस जाकर करते हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को कस्टमर केयर की सुविधा भी मिलती है। वहीं, आने वाले वक्त में यूजर्स वीडियो कॉल के जरिए भी बैंक के कामों को कर सकेंगे। इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए बॉट एप का उपयोग किया जाएगा। आपको बता दें कि इस एप को जियो ने बनाया है।
बैंक के ग्राहक इस एप के जरिए लोन से लेकर अकाउंट बैलेंस की जानकारी वीडियो कॉल कर पूछ सकेंगे। जब यूजर्स वीडियो कॉल करेंगे, तो उन्हें बैंक के शख्स का फेस नहीं बल्कि एक इमेज दिखाई देगी। इसके अलावा यूजर्स के लिए कॉल और मैसेज की सर्विस भी उपलब्ध है।
एयरटेल ने पेश किया स्मार्ट पोल
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने इस इवेंट में स्मार्ट पोल को पेश किया है। आम पोल तो सिर्फ रोशनी देते हैं, लेकिन कंपनी का यह पोल पूरी जगह की सुरक्षा भी करेगा। एयरटेल ने इस पोल में एलईडी लाइट्स के साथ एचडी कैमरा दिया है। इसके साथ ही पोल को खास सेंसर्स का सपोर्ट दिया गया है, जिनसे तापमान की जानकारी मिलेगी।
जियो ने हाईब्रिड सेटअप बॉक्स किया पेश
रिलायंस जियो ने आईएमसी इवेंट में हाईब्रिड सेट टॉप बॉक्स को उतारा है। यूजर्स को इस बॉक्स में जियो टीवी प्लस एप की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। इसके जरिए यूजर्स अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स के कंटेंट को एक जगह ही देख सकेंगे। लेकिन अब तक जियो के टीवी रिचार्ज प्लान के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।