भारत के टेलीकॉम बाजार में इस समय कॉम्पटिशन बहुत बढ़ गया है, क्योंकि सभी दूरसंचार कंपनियां सस्ते से लेकर लॉन्ग टर्म वाले प्लान उतार रही हैं। साथ ही उपभोक्ताओं को भी इन डाटा इन रिचार्ज पैक में अधिक डाटा, अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस की सुविधा मिल रही हैं। इसके अलावा कंपनियों ने अपने डाटा पैक अपडेट किए हैं।
Jio, Airtel और Vodafone के इन प्लान में 60GB डाटा के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग
वहीं दूसरी तरफ जो यूजर्स बार-बार रिचार्ज नहीं कराना चाहते हैं, उनके लिए कंपनियों ने लॉन्ग टर्म रिचार्ज पैक भी रोल आउट किए हैं। हम आपको जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (Vodafone) के ऐसे रिचार्ज पैक की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनमें 12 से लेकर 60GB तक डाटा मिलेगा। तो चलिए जानते हैं इन तीनों कंपनियों के इन रिचार्ज पैक के बारे में...
Jio का 999 रुपये वाला प्लान
जियो के ग्राहकों को इस प्लान में 60 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा ग्राहक जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन को मुफ्त में एक्सेस कर सकेंगे। वहीं, इस रिचार्ज प्लान की वैधता 90 दिनों की है।
Airtel का 998 रुपये वाला प्लान
दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए इस पैक को पेश किया है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में 12 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड क़ॉल और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। वहीं, 998 रुपये वाले प्लान की समय सीमा 336 दिनों की है।
Vodafone का 999 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन ने इस रिचार्ज प्लान को खास तौर पर ग्राहकों के लिए टेलीकॉम बाजार में उतारा है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में 12 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देगी। वहीं, इस प्लान की अवधि 365 दिनों की है।