रिलायंस जियो और एयरटेल ने पिछले महीने टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा किया था। प्रीपेड प्लांस की कीमतें महंगी होने की वजह से उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले अब ज्यादा पैसे चुकाने पड़े रहे हैं। हालांकि, एयरटेल ने ग्राहकों को राहत देने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी है, तो दूसरी तरफ जियो ने अपने सबसे लोकप्रिय प्रीपेड प्लान को दोबारा बाजार में उतारा है। लेकिन जियो उपभोक्ताओं से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए छह पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज वसूल रहा है। ऐसे में हम आपके लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं, जिनमें आपको डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। तो चलिए जानते हैं इन प्लांस के बारे में...
रिलायंस जियो और एयरटेल के प्लान में मिलेगा डाटा और कॉलिंग की सुविधा, पढ़ें पूरी लिस्ट
Reliance Jio का 199 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो यूजर्स के लिए यह प्लान मार्केट में उपलब्ध है। यूजर्स को इस पैक में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा (कुल 42 जीबी डाटा) और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे, लेकिन उन्हें अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए छह पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
Reliance Jio का 555 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो यूजर्स को इस पैक में रोजाना 1.5 जीबी डाटा (कुल 126 जीबी डाटा) और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे, लेकिन उन्हें अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 3,000 एफयूपी मिनट मिलेंगे। वहीं, इस पैक की समय सीमा 84 दिनों की है।
Reliance Jio का न्यू ईयर प्लान
रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं के लिए 2020 रुपये वाला न्यू ईयर प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी प्रतिदिन डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (एफयूपी लिमिट), एसएमएस और मुफ्त में जियो एप्स की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। वहीं, इस प्लान की समय सीमा 365 दिनों की है।
Airtel का 298 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम का एक्सेस देगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 28 दिनों की है।