{"_id":"5d91b0f78ebc3e93d47d6ee2","slug":"jio-and-airtel-prepaid-plan-are-offers-more-benefits-in-comparison-to-postpaid","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jio और Airtel के ये सस्ते प्लान देंगे Postpaid Plans को कड़ी टक्कर, मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और कॉल","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Jio और Airtel के ये सस्ते प्लान देंगे Postpaid Plans को कड़ी टक्कर, मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और कॉल
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: अजय वर्मा
Updated Mon, 30 Sep 2019 01:11 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
Reliance Jio and Airtel
Link Copied
कई लोग सबसे ज्यादा पोस्टपेड प्लान को ही चुनते हैं, क्योंकि उन्हें बिना रुकावट की सभी सेवाएं मिलती हैं। इसके साथ ही लोग इन डाटा प्लान के जरिए प्रीमियम कंटेंट और एप्स को एक्सेस कर पाते हैं। वहीं दूसरी तरफ टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में पोस्टपेड की तुलना में ज्यादा बेनेफिट्स दे रही हैं। इस कारण अधिकतर लोग प्रीपेड प्लान ही खरीदने लगे हैं। वहीं, इन रिचार्ज पैक्स ने अन्य कंपनियों के पोस्टपेड प्लान को कड़ी चुनौती दी हैं। हम आपको दोनों कंपनियों के कुछ ऐसे रिचार्ज पैक की जानकारी देने वाले हैं, जो पोस्टपेड प्लान को कड़ी टक्कर देंगे।
Trending Videos
2 of 5
reliance jio jobs
Reliance Jio के ये डाटा पैक देंगे पोस्टपेड प्लान को चुनौती
जियो ने ग्राहकों को लाभ पहुचाने के लिए 149 रुपये का रिचार्ज पैक रोल आउट किया है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को जियो एप्स की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन मिलेगी। वहीं, इस प्लान की अवधि 28 दिनों की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
- फोटो : amar ujala
ग्राहक जियो के 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को खरीद सकते हैं। इस प्लान में जियो के ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। वहीं, इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
4 of 5
AIRtel
Airtel के ये डाटा पैक देंगे पोस्टपेड प्लान को कड़ी टक्कर
एयरटेल ने 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भारतीय बाजार में उतारा है। इस प्लान में एयरटेल यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही एसएमएस भी दिए जाएंगे। इसके अलावा ग्राहक Airtel Xstream, नॉर्टन सिक्यॉरिटी और विंक म्यूजिक का फायदा उठा सकेंगे। वहीं, इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
विज्ञापन
5 of 5
airtel
वहीं, ग्राहक एयरटेल के 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को खरीद सकते हैं। यूजर्स को इस रिचार्ज पैक में प्रतिदिन 2जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। वहीं, एयरटेल अपने यूजर्स को इस प्लान में 4 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस देगा। इस प्लान की समय सीमा 28 दिनों की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।