टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सारे प्रीपेड रिचार्ज प्लान उपलब्ध करा दिए हैं। इन प्लान्स में अधिक डाटा लाभ से लेकर कम कीमत में अधिक वैलिडिटी वाले प्लान भी शामिल हैं। यदि आप भी किसी ऐसे ही कम कीमत में लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको जियो के 1559 रुपये वाले प्लान की पूरी डिटेल देंगे। चलिए जानते हैं।
Jio पैसा वसूल प्लान: 1559 रुपये में 336 दिनों की वैलिडिटी, अन्य सस्ते प्लान्स भी जानें
जियो के 1559 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान में आपको कुल 336 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। प्लान में आपको 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ 24 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। डाटा लिमिट खत्म होने या अतिरिक्त डाटा के लिए डाटा एड ऑन प्लान से रिचार्ज कराया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Smart TV खरीदने का शानदार मौका, 20 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये बेस्ट टीवी
जियो के 1559 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS की सुविधा भी मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं इस प्लान के साथ आप जियो के दूसरे एप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
ये भी पढ़ें: Amazon vs Flipkart Sale: कौन सा फोन है फायदे का सौदा, जानें 6 हजार से 30 हजार तक के बेस्ट स्मार्टफोन
जियो 395 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान
जियो के इस प्लान के साथ भी अच्छी वैलिडिटी मिलती है। जियो के 395 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 6 जीबी का इंटरनेट डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही आपको 84 दिन के लिए 1,000 SMS भी फ्री मिलते हैं। इस प्लान के साथ भी जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
ये भी पढ़ें: Cheapest Recharge Plan: ये हैं सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान, कीमत 26 रुपये से शुरू
एक महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह प्लान भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। इस प्लान के साथ 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 2 जीबी डाटा मिलता है। 155 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ आपको 300 SMS और जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।