{"_id":"69689ee2ae354ea2e702ee36","slug":"mckinsey-one-third-workforce-now-comprises-of-ai-agents-reveals-bob-sternfels-details-2026-01-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tech: इस कंपनी के 25,000 कर्मचारी अब नहीं हैं इंसान, बिजनेस प्लान से लेकर रिसर्च तक का काम कर रहे ये खास एजेंट","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Tech: इस कंपनी के 25,000 कर्मचारी अब नहीं हैं इंसान, बिजनेस प्लान से लेकर रिसर्च तक का काम कर रहे ये खास एजेंट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:32 PM IST
सार
AI Workforce In Companies: दुनिया की दिग्गज कंसल्टिंग कंपनी McKinsey अब पूरी तरह बदल रही है। कंपनी के कुल 60,000 के वर्कफोर्स में से करीब 25,000 कर्मचारी अब इंसान नहीं हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि जल्द ही हर कर्मचारी के साथ ये खास पार्टनर काम करे।
विज्ञापन
1 of 5
ये खास एजेंट कर रहे ऑफिस का काम
- फोटो : AI जनरेटेड
Link Copied
मशहूर ग्लोबल कंसल्टिंग दिग्गज मैकिन्से एंड कंपनी (McKinsey & Company) अब एक ऐसी कंपनी बनती जा रही है जिसकी कल्पना शायद कुछ साल पहले किसी ने नहीं की थी। बिजनेस इनसाइडर की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मैकिन्से अब अपने 40,000 मानवीय कर्मचारियों के साथ-साथ करीब 25,000 AI एजेंट्स का इस्तेमाल कर रही है। यानी कंपनी की कुल वर्कफोर्स के एक-तिहाई से ज्यादा हिस्से में अब इंसान नहीं है।
मैकिन्से के CEO बॉब स्टर्नफेल्स ने खुद इस बदलाव की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महज डेढ़ साल पहले कंपनी के पास सिर्फ कुछ हजार AI एजेंट्स थे, लेकिन आज यह संख्या बढ़कर 25,000 पहुंच चुकी है।
Trending Videos
2 of 5
एआई एजेंट्स
- फोटो : AI जनरेटेड
मामूली चैटबॉट नहीं हैं ये एआई एजेंट्स
अगर आप सोच रहे हैं कि ये AI एजेंट्स सिर्फ सवालों के जवाब देने वाले साधारण चैटबॉट हैं, तो आप गलत हैं। ये एजेंट्स जटिल समस्याओं को सुलझाने, बिजनेस प्लान बनाने और बिना किसी मानवीय दखल के बड़े फैसले लेने में सक्षम हैं। कंपनी के रोजमर्रा के कामों जैसे रिसर्च, डेटा एनालिसिस और क्लाइंट्स के लिए टूल्स बनाने में इनका जमकर इस्तेमाल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
कंपनियां बढ़ा रहीं AI एजेंट्स की संख्या
- फोटो : AI
कंपनियां बढ़ा रहीं AI एजेंट्स की संख्या
रिपोर्ट के मुताबिक, डेढ़ साल पहले केवल कुछ हजार AI एजेंट्स थे, जबकि आज 25,000 AI एजेंट्स से काम लिया जा रहा है। कंपनी अगले डेढ़ साल में हर कर्मचारी के लिए एक व्यक्तिगत AI पार्टनर रखने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
4 of 5
AI Tranning
- फोटो : अमर उजाला
पैसा बनाने का तरीका भी बदला
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब मैकिन्से के बिजनेस का मुख्य हिस्सा बन चुका है। कंपनी की AI ब्रांच QuantumBlack में ही करीब 1,700 लोग काम कर रहे हैं। फिलहाल कंपनी के कुल बिजनेस का 40 प्रतिशत हिस्सा AI से जुड़े प्रोजेक्ट्स से आ रहा है। CEO स्टर्नफेल्स का कहना है कि कंपनी अब पुराने तरीके से सिर्फ 'सलाह देने की फीस' लेने के बजाय क्लाइंट्स के साथ पार्टनरशिप कर रही है। वे बिजनेस के नतीजों की जिम्मेदारी खुद उठा रहे हैं और क्लाइंट्स के साथ मुनाफा साझा कर रहे हैं।
विज्ञापन
5 of 5
रेस में पीछे नहीं हैं अन्य कंपनियां
- फोटो : अमर उजाला
रेस में पीछे नहीं हैं अन्य कंपनियां
सिर्फ मैकिन्से ही नहीं, बल्कि बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) और PwC जैसी कंपनियां भी इसी रास्ते पर चल रही हैं। ये फर्में अब केवल प्रेजेंटेशन देने के बजाय लंबे समय तक चलने वाले AI प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही हैं। आज मार्केट में उन लोगों की मांग बढ़ गई है जो कंसल्टेंट होने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी की भी गहरी समझ रखते हों।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।