{"_id":"5c889878bdec222dc912f8b4","slug":"state-bank-of-india-warns-its-customer-about-this-whatsapp-scam-all-you-must-know","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"SBI ने अपने ग्राहकों को दी चेतावनी, कहा- इस मैसेज से रहें दूर, भूलकर भी ना करें क्लिक","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
SBI ने अपने ग्राहकों को दी चेतावनी, कहा- इस मैसेज से रहें दूर, भूलकर भी ना करें क्लिक
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Wed, 13 Mar 2019 11:18 AM IST
विज्ञापन
1 of 8
एसबीआई
Link Copied
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने देशभर के अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है। SBI ने व्हाट्सऐप पर आ रहे एक मैसेज को लेकर ग्राहकों को अलर्ट किया है और कहा है कि इस तरह के मैसेज के सांझे में ना आएं। आइए इस व्हाट्सऐप स्कैम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Trending Videos
2 of 8
SBI alert
दरअसल पिछले कई दिनों से व्हाट्सऐप पर SBI के ग्राहकों को ओटीपी वाले मैसेज आ रहे हैं। इसके बाद ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले ठग एसबीआई के नाम से बार-बार व्हाट्सऐप मैसेज करके लोगों का भरोसा जीत रहे हैं। इसके बाद ये ठग लोगों से असली ओटीपी के बारे में पूछ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
SBI alert
कई मामलों में यह भी सामने आया है कि व्हाट्सऐप पर आए ओटीपी वाले मैसेज के साथ एक वेब लिंक भी दिया जा रहा है, जिसपर क्लिक करने पर फोन में वायरस और मैलवेयर वाले ऐप डाउनलोड हो रहे हैं और बैकग्राउंड में हमेशा चल रहे हैं। कई मामले में ऑनलाइन ही क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी ली जा रही है।
4 of 8
Hacker
इस नए तरीके से बड़ी बारिकी से लोगों को चूना लगाया जा रहा है। साइबर चोर पहले लोगों को एक लिंक के साथ व्हाट्सऐप मैसेज भेजते हैं और किसी ने गलती से लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड कर लिया तो उसे फोन करते हैं और खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हैं।
विज्ञापन
5 of 8
Hacker
इसके बाद बैंक का कर्मचारी बनकर ये ठग आपको फोन करते हैं और डेबिड या क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड करने के लिए कहते हैं। इसके लिए वे आपसे डेबिट या क्रेडिट कार्ज का नंबर, सीवीवी नंबर, एक्सपायरी डेट और पिन पूछते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।