विवो V15 Pro के 6GB रैम वर्जन की कामयाबी के बाद कंपनी ने अब V15 Pro को 8GB के साथ लांच किया है। इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी है। फ़ोन का डिजाइन मौजूदा 6GB रैम वाले वर्जन जैसा ही है। क्या 8GB रैम के दम पर यह ग्राहकों को लुभाएगा ? आइये जानते है...
{"_id":"5ce30d8ebdec2207226ead35","slug":"vivo-v15-pro-8gb-ram-variant-first-impression","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"First impression: नया विवो V15 Pro अब 8GB रैम के दम पर लुभाएगा ? जानिये","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
First impression: नया विवो V15 Pro अब 8GB रैम के दम पर लुभाएगा ? जानिये
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Tue, 21 May 2019 01:58 AM IST
विज्ञापन
Vivo V15 Pro
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
डिजाइन
Vivo V15 Pro
- फोटो : Amar Ujala
नया V15 Pro कंपनी का अब तक सबसे प्रीमियम दिखने वाला स्मार्टफोन है। इसका पिछला हिस्सा आकर्षित करता है और यहां पर 3 कैमरा सेटअप दिया है। इसके टॉप पर 3.5mm जैक, और पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। फोन के राईट साइड में वोलुम रोकर की और पावर बटन दिया है जबकि लेफ्ट में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट मिलेगा। इसके आलावा इसके ठीक नीचे एक और बटन जिसे प्रेस करने पर गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाता है। इसके नीचे की तरफ स्पीकर और ड्यूल सिम ट्रे है। यह Topaz Blue और Ruby Red कलर ऑप्शन में मिलेगा
विज्ञापन
विज्ञापन
कैमरा
Vivo V15 Pro
- फोटो : Amar Ujala
नया विवो V15 Pro के 8GB वर्जन में भी 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। जबकि रियर में 48 मेगापिक्सल का क्वॉड पिक्सल सेंसर, 8 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में बोके मोड, सुपर नाइड मोड और फेस ब्यूटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। फोटोग्राफी और विडियो शूट के लिए यह फोन निराश होने का मौका नहीं देता।
स्पेसिफिकेशन
Vivo V15 Pro
- फोटो : Amar Ujala
नया विवो V15 Pro में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले (2340×1080 )लगा है, यह अल्ट्रा व्यू फुल डिस्प्ले है। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 AIE प्रोसेसर, 8GB जीबी रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 5th जनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 3700mAh की बैटरी मिलेगी जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
विज्ञापन
नतीजा
Vivo V15 Pro
- फोटो : Amar Ujala
नया विवो V15 Pro अब 8GB रैम से लैस है जिसकी वजह से मल्टी-टास्किंग के दौरान कोई समस्या नहीं होती। हैवी गेम्स खेलने पर यह स्मूथ रहता है। इसमें लगा प्रोसेसर अपना काम ठीक प्रकार से करता है। काफी समय इस्तेमाल करने पर भी इसमें कोई दिक्कत फिलहाल महसूस नहीं हुई। कुल मिलाकर नया V15 Pro अब 8GB रैम के साथ ज्यादा स्ट्रोंग नजर तो आता है लेकिन इसकी कीमत हमें थोड़ी ज्यादा लगी।