सब्सक्राइब करें

GPS Proposal: फोन में हमेशा जीपीएस ऑन रहने के क्या हैं नुकसान? जानिए नए प्रस्ताव पर क्यों मचा है घमासान

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 09 Dec 2025 03:59 PM IST
सार

Always GPS On Proposal: मोबाइल में GPS हमेशा ऑन रखने के प्रस्ताव ने देशभर में बहस छेड़ दी है। COAI ने इसका समर्थन किया है, जबकि टेक कंपनियां इसे प्राइवेसी पर बड़ा खतरा बता रही हैं। जानिए यूजर सेफ्टी के नजरिए से GPS का हमेशा ऑन रहना कैसे खतरनाक साबित हो सकता है।

विज्ञापन
why always on gps proposal may put smartphone users in safety risk
प्रस्ताव पर स्मार्टफोन कंपनियों ने जताई आपत्ति - फोटो : अमर उजाला
हाल ही में भारत सरकार के पास एक प्रस्ताव पहुंचा है जिसका खुलासा होते ही पूरे देश में खलबली मच गई। दरअसल, यह प्रस्ताव फोन में हमेशा जीपीएस (GPS) को ऑन रखने को लेकर थी, ताकि ट्रैकिंग को ज्यादा आसान बनाया जा सके। प्रस्ताव में GPS ट्रैकिंग को हमेशा ऑन रखने और यूजर्स को उसे ऑफ करने का ऑप्शन न देने का सुक्षाव दिया गया है। आसान भाषा में समझें तो प्रस्ताव मंजूर हुआ तो आपके फोन में GPS हमेशा ऑन रहेगा और आप चाहकर भी उसे ऑफ नहीं कर पाएंगे।
Trending Videos
why always on gps proposal may put smartphone users in safety risk
क्या है मामला? - फोटो : FREEPIK
क्या है मामला?
टेलीकॉम कंपनियों के संगठन (COAI), जिसमें रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं, ने इस प्रस्ताव का सर्थन किया है। COAI चाहती है कि सरकार A-GPS टेक्नोलॉजी को सभी डिवाइस में हमेशा ऑन रखने का आदेश दे।  असिस्टेड ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी A-GPS, सैटेलाइट सिग्नल और सेलुलर डेटा का इस्तेमाल करके किसी व्यक्ति की सटीक लोकेशन बताता है। दूसरी ओर एपल, गूगल और सैमसंग जैसी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन India Cellular & Electronics Association (ICEA) ने सरकार को जुलाई में भेजे गए एक कॉन्फिडेंशियल लेटर में कहा था कि ऐसा कदम ‘रेगुलेटरी दखल’ होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
why always on gps proposal may put smartphone users in safety risk
Google Maps - फोटो : FREEPIK
दुनिया में कहीं नहीं ऐसा नियम
संगठन का कहना था कि A-GPS नेटवर्क का उद्देश्य निगरानी करना नहीं है। साथ ही, लोकेशन ट्रैकिंग का ऐसा उदाहरण किसी और देश में नहीं मिलता है। उनका कहना था कि यह प्रस्ताव यूजर सिक्योरिटी के नजरिए से ठीक नहीं है। देश की सुरक्षा के नजरिए से ऐसा प्रस्ताव सुरक्षा एंजेसियों के लिए मददगार हो सकता है, लेकिन एक आम नागरिक ऐसा कदम उसकी प्राइवेसी को भंग कर सकता है। आइए जानते हैं आपके फोन में हमेशा जीपीएस का ऑन रहना कौन-कौन से खतरे पैदा कर सकता है।
why always on gps proposal may put smartphone users in safety risk
लोकेशन हमेशा ऑन रहने के खतरे - फोटो : FREEPIK
लोकेशन हमेशा ऑन रहने के खतरे
साइबर सिक्योरिटी पर रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन का लोकेशन हमेशा ऑन रहने से एप और उसमें मौजूद सेवाएं हमेशा उसे ट्रैक करते रहते हैं। इससे एप्स और सर्विसेज को यूजर की अनावश्यक रियल टाइम जानकारी हमेशा मिलती रहेगी। इससे यूजर की डेली रूटीन और आदतों के बारे में जानकारी जुटाकर प्रोफाइल तैयार की जा सकती है। वहीं एप्स यूजर की पसंद-नापसंद को टार्गेट कर विज्ञापन दिखा सकते हैं, जो यूजर की जिंदगी में अनचाही दखल को बढ़ा देगा। वहीं, दूसरी ओर किसी स्मार्टफोन में हमेशा लोकेशन ऑन रहने से उसकी बैटरी जल्दी ड्रेन होती है। इससे बैटरी की लाइफ भी घटती है।
विज्ञापन
why always on gps proposal may put smartphone users in safety risk
हैकर कर सकते हैं ट्रैक - फोटो : अमर उजाला
हैकर कर सकते हैं ट्रैक
लोकेशन ट्रैकिंग हमेशा ऑन रहने का एक और बड़ा नुकसान ये है कि इससे हैकर के लिए आप तक सीधे पहुंच बनाना आसान हो जाएगा। अगर आपका फोन हैक हो गया और उसका जीपीएस ऑन है तो हैकर तक आपकी लाइव लोकेशन भी पहुंच सकती है। इससे अपराधी प्रवृत्ति के लोग आपके घर तक पहुंच सकते हैं या आपका पीछा कर आपको शारीरिक नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed