हम दिन में कई बार अपने फोन को छूते हैं। कई लोग किचन में खाना बनाते समय, डाइनिंग टेबल पर या जिम में भी फोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या हम फोन को उतनी बार साफ करते हैं जितनी बार हम उसे गंदा करते हैं। जवाब है 'नहीं'। यही वजह है कि स्मार्टफोन पर सैकड़ों तरह के बैक्टीरिया और वायरस जमा हो जाते हैं। यहां हम आपको स्मार्टफोन को साफ रखने के कुछ आसान लेकिन असरदार टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपके फोन पर से बैक्टेरिया दूर-दूर तक नहीं पनपेंगे।
2 of 7
Smartphone cleaning tips
- फोटो : अमर उजाला
क्यों जरूरी है फोन को साफ रखना?
स्मार्टफोन सिर्फ गंदगी और फिंगरप्रिंट से ही नहीं, बल्कि खतरनाक बैक्टीरिया और वायरस से भी संक्रमित हो सकता है। आप इसे खाने के दौरान भी छूते हैं, दूसरे लोगों को देते हैं और मुंह के पास भी लाते हैं। इसलिए सफाई न सिर्फ सौंदर्य के लिहाज से, बल्कि सेहत के नजरिए से भी जरूरी है।
3 of 7
स्मार्टफोन में जरूर करें ये 5 सेटिंग्स
- फोटो : AI
इन चीजों से न करें फोन की सफाई
फोन पर किसी भी तरह का हार्श क्लीनर (जैसे ब्लीच, सिरका, हाइड्रोजन परॉक्साइड, 70% से ज्यादा अल्कोहल, विंडो क्लीनर या सैनिटाइज़र) का इस्तेमाल न करें। ये केमिकल्स फोन की स्क्रीन पर लगी ओलेयोफोबिक कोटिंग को हटा सकते हैं और टच सेंसिटिविटी को खराब कर सकते हैं। साथ ही, हाई-अल्कोहल वाले क्लीनिंग वाइप्स से बार-बार सफाई करने पर फोन के प्लास्टिक हिस्से सूखकर टूटने लगते हैं।
4 of 7
ये है सही तरीका
- फोटो : AI
ये है सही तरीका
फोन को साफ करने के लिए 70% आइसोप्रोपाइल अल्कोहल वाले वाइप्स का इस्तेमाल करें। इसके अलावा सॉफ्ट माइक्रोफाइबर कपड़ा और एंटी-स्टैटिक ब्रश (जैसे नायलॉन या घोड़े के बाल वाले ब्रश) से स्पीकर ग्रिल, चार्जिंग पोर्ट और कोनों की सफाई करें। सफाई से पहले फोन को अनप्लग करें, कवर निकालें और पोर्ट्स में किसी भी तरह का तरल न जाने दें।
5 of 7
इससे न करें साफ
- फोटो : FREEPIK
इससे न करें साफ
किसी भी क्लीनिंग लिक्विड को फोन पर सीधे स्प्रे न करें। फोन को किसी भी क्लीनिंग सॉल्यूशन में न डुबोएं, चाहे वह वाटरप्रूफ ही क्यों न हो। टिशू पेपर या हार्श कपड़े से सफाई करने से स्क्रैच आ सकते हैं। जरूरत से ज्यादा रगड़ने से फोन की कोटिंग धीरे-धीरे खराब हो सकती है।