{"_id":"592e68dc4f1c1b1466bdaa6d","slug":"world-no-tobacco-day-want-to-quit-smoking-try-these-five-mobile-apps","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नहीं छूट रही है सिगरेट की लत, ये 5 ऐप करेंगे मदद","category":{"title":"Technology","title_hn":"टेक्नॉलॉजी","slug":"technology"}}
नहीं छूट रही है सिगरेट की लत, ये 5 ऐप करेंगे मदद
amarujala.com- Written by : प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 31 May 2017 12:30 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
No Cigarette
Link Copied
हर साल 31 मई को हम विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाते है। हर साल में तंबाकू छोड़ने का संकल्प लेते हैं लेकिन अगले ही दिन यानी 1 जून से तंबाकू किसी ना किसी रूप में लेना शुरू कर देते हैं। कई बार हम सिगरेट-तंबाकू छोड़ना तो चाहते हैं लेकिन चाहकर भी नहीं छोड़ पाते हैं। हाल ही में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक 1 सिगरेट जिंदगी के 11 मिनट और सिगरेट का पैकेट 3 घंटे 40 मिनट जिन्दगी का छीन लेता है। तो चलिए आज हम आपको उन 5 ऐप के बारे में बताते हैं जो सिगरेट का त्याग करने में आपकी मदद करेंगे।
Trending Videos
2 of 6
Quit Smoking: Cessation Nation
Quit Smoking: Cessation Nation
इस ऐप की प्ले स्टोर पर 4.5 रेटिंग है। यह ऐप आपको बताएगा कि आपने कब सिगरेट छोड़ी है और उस दिन से अभी तक आपके कितने पैसे बचे। आपके राज्य में कितने लोग सिगरेट पी रहे हैं और कितने लोगों ने छोड़ दिया है। इस ऐप की मदद से आप उन लोगों के ग्रुप से जुड़ सकते हैं जो स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं। इस ऐप में सिगरेट से ध्यान हटाने के लिए गेम भी दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
Smoke Free,
Smoke Free
स्मोकिंग की लत छुड़ाने के लिए गूगल प्ले-स्टोर पर एक ऐप स्मोक फ्री भी है। यह ऐप भी आपको स्मोकिंग ना करने के कारण बचे पैसों की जानकारी देगा, इसके अलावा आपने अभी तक कितनी सिगरेट नहीं पी है? आपकी सेहत में कितनी सुधार हो रही है? ऐसी जानकारी इस ऐप से आपको मिलेगी।
4 of 6
Kwit/Tobano
Kwit/Tobano
यह ऐप भी आपको प्ले-स्टोर पर मिल जाएगा। प्ले-स्टोर पर इस ऐप को 4.5 स्टार रेटिंग मिली है। इस ऐप में सिगरेट छोड़ने के लिए गेम टेक्निक दिया गया है। इसके अलावा जब से आपने सिगरेट छोड़ी है उस दिन से आपके कितने पैसे हैं, कितनी सिगरेट बची है, कितने दिन आपकी जिन्दगी में जुड़े हैं। इस ऐप में कई लाइफ लेवल भी दिए हैं।
विज्ञापन
5 of 6
Get Rich or Die Smoking
Get Rich or Die Smoking
इस ऐप की मदद से आप जान सकेंगे कि सिगरेट छोड़ने की वजह से आपके कितने पैसे बचे, आपके आसपास के कितने लोग आप ही की तरह सिगरेट त्याग रहे हैं और सिगरेट छोड़ने से बचे पैसों का क्या कर रहे हैं। यह ऐप आपकी सेहत में हो रहे सुधार की भी जानकारी देगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।