{"_id":"591629c74f1c1b85188507ef","slug":"what-is-ransomware-and-how-are-hackers-using-it","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सावधान! इस वायरस ने मचा दिया है पूरी दुनिया में तहलका, यूजर्स से करता है फिरौती की मांग","category":{"title":"Technology","title_hn":"टेक्नॉलॉजी","slug":"technology"}}
सावधान! इस वायरस ने मचा दिया है पूरी दुनिया में तहलका, यूजर्स से करता है फिरौती की मांग
amarujala.com, Presented By: मोहित
Updated Thu, 18 May 2017 09:18 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
Link Copied
ब्रिटेन के दर्जनों अस्पतालों के कंप्यूटर्स को शुक्रवार को हैकर्स ने बड़े स्तर पर अपने कब्जे में ले लिया। यही नहीं कई अन्य देशों में इस साइबर अटैक की खबरें हैं। कहा जा रहा है कि हैकर्स ने रैनसमवेयर के जरिए इतने बड़े स्तर पर कई देशों को निशाना बनाया है। इस वायरस के जरिए हैकर्स यूजर्स का डाटा चोरी कर लेते हैं और उसके बदले में फिरौती की मांग करते हैं।
आइए जानते हैं पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाले इस वायरस के बारे में।
Trending Videos
जानिए पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाले 'रैनसमवेयर' वायरस के बारे में
2 of 5
cyber crime
रैनसमवेयर एक ऐसा वायरस है जो यूजर्स के कंप्यूटर्स को हैक कर उन्हें लॉक कर देता है। अनलॉक करने और फाइलों की रिवकरी के लिए हैकर्स पैसों की मांग करते हैं। अगर पैसों का भुगतान नहीं किया जाता है तो रिकवरी के लिए रकम को हैकर्स द्वारा बढ़ा दिया जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया के उन टॉप 5 देशों में शामिल है, जहां रैनसमवेयर सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानिए पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाले 'रैनसमवेयर' वायरस के बारे में
3 of 5
हैकर्स कैसे इस वायरस का इस्तेमाल कर करते हैं अटैक?
इस मैलवेयर (गलत मकसद वाला सॉफ्टवेयर) को 'ई-मेल' के जरिए हैकर्स कंप्यूटर्स में भेजा जाता है। जो किसी यूजर के कंप्यूटर में फाइलों को कोड लैंग्वेज में बदल देता है और उन्हें वापस ठीक करने के लिए फिरौती की मांग करता है। हैकिंग का दूसरा तरीका 'प्लग-इन' है, इसमें यूजर्स को गुमराह करने के लिए एक लिंक के जरिए यह सूचना दी जाती है उसका सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट नहीं है। और यूजर्स को एक नकली लिंक के जरिए सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए कहा जाता है।
जानिए पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाले 'रैनसमवेयर' वायरस के बारे में
4 of 5
क्या है बचने का तरीका?
यूजर्स एंटीमालवेयर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर इससे बच सकते हैं। इसके माध्यम से अपने कंप्यूटर को क्लीन रखे। दूसरा तरीका है फाइलों को रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद से रीकवर करने की कोशिश करें। तीसरा तरीका कंप्यूटर की विंडो को सेफ मोड में डालकर भी इस समस्या से बचा जा सकता है।
विज्ञापन
जानिए पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाले 'रैनसमवेयर' वायरस के बारे में
5 of 5
हैंकिंग से बचने के लिए ये सुनिश्चित करते रहें कि जो भी फाइल आप डाउनलोड करते हैं वो विश्वस्त सूत्रों से संबंधित हो। लोग इस मालवेयर की चपेट में सबसे ज्यादा तब आते हैं जब वह इंटरनेट सर्फिंग कर रहे होते हैं तो ऐसे में इंटरनेट सर्फिंग करते समय सतर्क रहें। अनजान लोगों से आए ईमेल्स (खासकर उसके साथ के अटैचमेंट) को न खोलें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।