Car blower safety tips: हम में से कई लोगों के पास अपनी पर्सनल कार होती है। कहीं पर आने जाने के लिए यह काफी सुविधाजनक साधन है। कार लंबे सफर को भी काफी आसान बना देती है। हालांकि, सर्दियों के सीजन में लोग ठंड से राहत पाने के लिए कार के अंदर ब्लोअर चलाते हैं। वहीं बहुत कम लोगों को इस बारे में पता है कि कार में ब्लोअर का गलत तरीके से इस्तेमाल जानलेवा साबित हो सकता है।
Car Tips: कार में चलाते हैं ब्लोअर, तो जरूर जान लें ये बातें वरना जा सकती है जान
Car safety tips: अगर आप कार के अंदर ब्लोअर चलाते हैं तो कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है, नहीं तो यह काफी जानलेवा साबित हो सकता है।
अगर आपकी कार पूरी तरह से बंद है और आप ब्लोअर चला रहे हैं, तो यह स्थिति खतरनाक हो सकती है। शुरुआत में कुछ देर तक तो ठंड से आराम मिलती है लेकिन धीरे धीरे घुटन महसूस होने लगती है। ब्लोअर का इस्तेमाल करते समय वेंटिलेशन का होना बहुत जरूरी है।
जानना जरूरी: EPF PPF और GPF खाते में क्या होता है अंतर? जानिए यहां
इस कारण अगर आप कार के अंदर ब्लोअर चला रहे हैं तो शीशे को पूरी तरह बंद न करें। समय समय पर उसे खोलते रहें। कार में लंबे समय तक ब्लोअर चलाने से ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। इससे सांस लेने में परेशानी, चक्कर आने जैसी समस्याएं आपको देखने को मिल सकती हैं।
Cyber Fraud: साइबर ठगों ने जालसाजी का निकाला नया तरीका, स्टूडेंट्स को इस तरह बना रहे स्कैम का शिकार
यही नहीं अगर ज्यादा देर तक कार को पूरी तरह से बंद करके ब्लोअर को चलाया जाए तो जान तक जाने का खतरा रहता है। कार के भीतर लंबे समय तक ब्लोअर को चलाने से अंदर कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। वहीं अगर कार में बच्चे हैं तो यह समस्या और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है।
Republic Day 2026: देखना चाहते हैं रिपब्लिक डे परेड 2026, इस आसान तरीके से कर सकते हैं ऑनलाइन टिकट बुक
इस बात का ध्यान रखें कि कार में कभी भी ब्लोअर चलाकर बच्चों को उसमें न छोड़ें। गाड़ी अगर बंद है तो बच्चों को अंदर घुटन महसूस हो सकती है, इससे उनकी मौत होने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है।
IRCTC 8 दिन 9 रातों में घुमा देगा पूरा राजस्थान, कम बजट में देगा खाने-पीने रहने की सुविधाएं