Mobile Safety Tips: आज के समय में अगर हमें घर बैठे कुछ भी काम करना है, तो हमारे मोबाइल का इसमें काफी योगदान होता है। जैसे- घर बैठे खाना ऑर्डर करना हो, घर से ही शॉपिंग करनी हो, कॉल करनी हो, वीडियो बनानी हो, तस्वीरें क्लिक करनी हो, कोई ऑनलाइन फिल्म देखनी हो, सोशल मीडिया पर समय बिताना हो आदि। ऐसे ही कई अन्य काम भी मोबाइल के जरिए ही होते हैं। वहीं, बैंक से जुड़े काम भी लोग मोबाइल से ही करते हैं। इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि मोबाइल को सुरक्षित रखा जाए। लेकिन जरा सोचिए कि घर में या कहीं और अगर आपका मोबाइल कोई चोरी-छुपे इस्तेमाल करता है, तो आपको कैसे पता चलेगा? ज्यादा मत सोचिए, चलिए जानते हैं कि आप ये कैसे जान सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"6335719160df3230ee749f4f","slug":"cyber-safety-tips-how-to-know-if-someone-is-using-your-smartphone-secretly-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Safety Tips: चोरी-छुपे कहीं आपके मोबाइल का भी तो नहीं हो रहा है इस्तेमाल? जानने का ये रहा तरीका","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Safety Tips: चोरी-छुपे कहीं आपके मोबाइल का भी तो नहीं हो रहा है इस्तेमाल? जानने का ये रहा तरीका
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Thu, 29 Sep 2022 03:54 PM IST
विज्ञापन
मोबाइल का कौन कर रहा है इस्तेमाल, जानें पता करने का क्या है तरीका
- फोटो : istock
Trending Videos
मोबाइल का कौन कर रहा है इस्तेमाल, जानें पता करने का क्या है तरीका
- फोटो : istock
ये रहा तरीका जानने का:-
स्टेप 1
- अगर आपको लगता है कि आपका मोबाइल कोई चोरी-छुपे या आपकी पीठ पीछे इस्तेमाल कर रहा है, तो आप इसका पता एक सीक्रेट कोड के जरिए लगा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोबाइल का कौन कर रहा है इस्तेमाल, जानें पता करने का क्या है तरीका
- फोटो : istock
स्टेप 2
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के डायलर पर जाना है। फिर यहां पर आपको कीपैड पर *#*#4636#*#* नंबर डायल करना है। अब आपके सामने एक मेन्यू यानी टेस्टिंग खुलेगा।
मोबाइल का कौन कर रहा है इस्तेमाल, जानें पता करने का क्या है तरीका
- फोटो : istock
स्टेप 3
- अब यहां पर आपको इस सेटिंग के उपयोग सांख्यिकी यानी Usage Statistics पर जाना है। इसके बाद आपको एक लिस्ट नजर आएगी। दरअसल, ये वहीं एप हैं जिनका इस्तेमाल आपके मोबाइल में किया गया है।
विज्ञापन
मोबाइल का कौन कर रहा है इस्तेमाल, जानें पता करने का क्या है तरीका
- फोटो : istock
स्टेप 4
- फिर आपको आखिर में करना ये है कि इसे शॉर्ट करके 'लास्ट टाइम यूज्ड एप' करके देखना है। अब आपको पता चल जाएगा कि कौन सी एप आखिरी बार चलाई गई है और कितनी देर इसका इस्तेमाल हुआ है।
- अगर आपने ये एप चलाई तो ठीक, और अगर आपने इस एप का इस्तेमाल नहीं किया है तो यानी आपके पीठ पीछे कोई आपका मोबाइल चलाता है। आप ऐसे में अपने मोबाइल पर नजर रख सकते हैं और इसका पासवर्ड भी बदल सकते हैं।