सब्सक्राइब करें

Delhi Pollution: रोड टैक्स से लेकर PUCC-इंश्योरेंस होने पर भी दिल्ली में कट रहा 20000 का चालान, जानें क्यों

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Fri, 19 Dec 2025 11:35 AM IST
सार

Delhi Traffic New Rule: दिल्ली में बीते दिन से गाड़ियों का एंट्री और PUC सर्टिफिकेट को लेकर नया नियम शुरू हो गया है। प्रदूषण को कम करने के लिहाज से दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है।

विज्ञापन
Delhi Pollution Fine Why Rs 20000 Challan Issued Even With Road Tax PUCC And Insurance
दिल्ली में क्यों गाड़ियों का 20000 रुपये का चालान कट रहा है? - फोटो : Amar Ujala

Delhi PUCC New Rule: दिल्ली में नए नियम के लागू होते ही बीते दिन लोग काफी परेशान नजर आए। खासतौर पर वे लोग जिनकी गाड़ी की PUCC नहीं हो रखी। दरअसल, दिल्ली में 18 दिसंबर 2025 से एक नया नियम लागू हुआ जिसके तहत अब बिना PUC सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों को दिल्ली के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा।



पर इन सबके बीच खबर ये भी आई कि जिन गाड़ियों के पूरे कागजात हैं, लेकिन फिर भी उनकी गाड़ी का 20000 रुपये का चालान काटा जा रहा है। इससे गाड़ी के मालिक काफी परेशान नजर आए। लोगों का कहना है कि उनके पेपर्स तो सब पूरे हैं, तो फिर क्यों उनकी गाड़ी का चालान काटा जा रहा है? तो चलिए जानते हैं ऐसा क्यों है और इसके पीछे कौन सा नियम काम कर रहा है। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
Delhi Pollution Fine Why Rs 20000 Challan Issued Even With Road Tax PUCC And Insurance
दिल्ली में क्यों गाड़ियों का 20000 रुपये का चालान कट रहा है? - फोटो : Adobe Stock

सवाल: क्यों कट रहे हैं चालान?
जवाब:
दरअसल, दिल्ली में में बीते दिन यानी 18 दिसंबर 2025 से गैर बीएस-6 वाले निजी वाहनों की एंट्री पर पूरी तर से रोक लगा दी गई। दिल्ली के बॉर्डर पर अगर कोई बीएस-6 गाड़ी आ रही हैं, तो उनका 20000 रुपये का चालान काटा जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Pollution Fine Why Rs 20000 Challan Issued Even With Road Tax PUCC And Insurance
दिल्ली में क्यों गाड़ियों का 20000 रुपये का चालान कट रहा है? - फोटो : Adobe Stock

सवाल: क्या बिना किसी चेतावनी के ही चालान काटा जा रहा है?
जवाब:
दिल्ली में लागू हुए नए नियम के तहत दूसरे राज्य में रजिस्टर्ड हुई गाड़ी, जो बीएस-6 नहीं है वो अगर दिल्ली में एंट्री करती है तो पकड़े जाने पर उसका सीधे 20000 का चालान काटा जा रहा है। लोगों का कहना है कि इसको लेकर कोई चेतावनी या कोई और वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी जा रही है।

Delhi Pollution Fine Why Rs 20000 Challan Issued Even With Road Tax PUCC And Insurance
दिल्ली में क्यों गाड़ियों का 20000 रुपये का चालान कट रहा है? - फोटो : AdobeStock

सवाल: क्यों हो रहा है गाड़ियों का चालान?
जवाब:
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और AQI की वजह से दिल्ली सरकार से लेकर आम आदमी काफी परेशान है। इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कई नियम लागू किए जिसमें 50% वर्क फ्रॉम, तंदूरों पर बैन, कंस्ट्रक्शन पर रोक आदि शामिल है। ऐसे ही दिल्ली में गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल तभी मिलेगा, जब उनकी गाड़ियों का PUC सर्टिफिकेट होगा। साथ ही दूसरे राज्यों की बीएस-6 से नीचे की गाड़ी की दिल्ली में एंट्री अगले आदेश तक बैन है।

विज्ञापन
Delhi Pollution Fine Why Rs 20000 Challan Issued Even With Road Tax PUCC And Insurance
दिल्ली में क्यों गाड़ियों का 20000 रुपये का चालान कट रहा है? - फोटो : PTI

सवाल: क्या आपकी गाड़ी का भी कट सकता है चालान?
जवाब:
अगर आपके मन में ये सवाल चल रहा है कि क्या आपकी गाड़ी का भी चालान कट सकता है? तो इसका जवाब है कि अगर आपकी गाड़ी का PUC सर्टिफिकेट नहीं है तो आपको दिल्ली में पेट्रोल-डीजल नहीं मिल पाएगा। वहीं, आपकी गाड़ी दूसरे राज्य की है और वो बीएस-6 मानक की नहीं है आदि। ऐसे में जो नए नियम लागू हुए हैं उनके तहत आपकी गाड़ी का 20000 रुपये का चालान कट सकता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed