आधार कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है। इसलिए इसकी गिनती सबसे अहम दस्तावेजों में की जाती है। साथ ही आधार का इस्तेमाल स्कूल-कॉलेज से लेकर बैंक, अस्पताल, नौकरी आदि जगहों पर होता है। जब भी आप ट्रेन से यात्रा के लिए टिकट बुक करते हैं, तो वहां पर भी आपको अपना आधार नंबर डालना होता है। ऐसे में आज हर एक आदमी अपना आधार कार्ड बनवा रहा है और साथ ही परिवार के हर सदस्यों के साथ-साथ बच्चों का भी आधार कार्ड बन रहा है। मगर कई सारे लोगों को अक्सर अपने आधार कार्ड को लेकर छोटी-छोटी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस वजह से उन्हें कई बार आधार सेवा केंद्र के चक्कर लगाने पड़ते हैं। लेकिन अब आपकी आधार कार्ड से जुड़ी दिक्कतों को दूर आधार कार्ड का एक मोबाइल एप कर सकता है, जिसे एम आधार एप के नाम से जाना जाता है। तो चलिए हम आपको इसे आसानी से फोन में एक्टिवेट करने के तरीके के बारे में बतातेएम आधार के फायदे हैं...
{"_id":"61eeb5bf5c8ddd42e3154cb1","slug":"how-to-activate-maadhaar-app-in-your-mobile-app-utility-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"mAadhaar App: इस सरल तरीके से मोबाइल में एक्टिवेट करें एम आधार एप, ये रहा पूरा प्रोसेस","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
mAadhaar App: इस सरल तरीके से मोबाइल में एक्टिवेट करें एम आधार एप, ये रहा पूरा प्रोसेस
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 25 Jan 2022 09:26 AM IST
विज्ञापन
एम आधार के फायदे
- फोटो : ट्विटर @UIDAI
Trending Videos
एम आधार के फायदे
- फोटो : Pixabay
इस तरीके को अपनाएं:-
स्टेप 1
- एम आधार एप डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाइए। इसके बाद ये आपके फोन में इंस्टॉल होने के बाद दिखाई देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एम आधार के फायदे
- फोटो : iStock
स्टेप 2
- अब आप इस एप को इस्तेमाल करने के लिए सारी शर्तों को सहमति देते हुए एग्री पर क्लिक कीजिए। इसके बाद आप अपनी भाषा चुनिए।
एम आधार के फायदे
- फोटो : iStock
स्टेप 3
- इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल दीजिए। अब एक ओटीपी आएगा और उसे भी भर दीजिए।
विज्ञापन
एम आधार के फायदे
- फोटो : iStock
स्टेप 4
- इसके बाद ही आपके फोन में एम आधार एप एक्टिवेट हो जाएगा।
- अब आप आधार से जुड़ा कोई भी काम अपने फोन में इस एप के द्वारा ही कर सकते हैं।