आज के इस सोशल मीडिया के दौर में इंस्टाग्राम केवल फोटो शेयरिंग करने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, बल्कि यह क्रिएटर्स, ब्रांड्स और आम यूजर्स के लिए पहचान बनाने का भी जरिया बन चुका है। बीते वर्षों में कई इंफ्लुएंसर्स ने इस प्लेटफॉर्म पर रील बनाकर लाखों रुपये की कमाई की है। इस प्लेटफॉर्म पर हर दिन लाखों वीडियो अपलोड होते हैं। हालांकि, इनमें से कुछ ही वीडियो वायरल हो पाते हैं।
Instagram Hacks: इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते समय इन तरीकों को करें फॉलो, रॉकेट की तेजी से बढ़ेंगे फॉलोअर्स
अगर आप इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते हैं और जानना चाहते हैं फॉलोअर्स बढ़ाकर कैसे इस प्लेटफॉर्म पर ग्रो किया जा सकता है तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
स्ट्रॉन्ग हुक-अप
अगर आप अपने वीडियो को वायरल कराकर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहला और जरूरी नियम है कि वीडियो की शुरुआत मजबूत हो। इंस्टाग्राम पर यूजर्स कुछ ही सेकंड में यह तय कर लेते हैं कि वीडियो देखना है या स्किप करना है। इस कारण पहले 3 से 5 सेकंड में ऐसा सीन या जानकारी दिखाएं जो दर्शक को वीडियो को देखने के लिए प्रोत्साहित करे।
क्वालिटी और फॉर्मेट
वीडियो बनाते समय आपको उसकी क्वालिटी और फॉर्मेट पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हमेशा वर्टिकल फॉर्मेट में हाई-क्वालिटी वीडियो बनाएं, ताकि वह मोबाइल स्क्रीन पर पूरी तरह फिट हो सके। आपको ज्यादा लंबा वीडियो बनाने से बचना चाहिए। आपको अपना कंटेंट साफ, सिंपल और समझने में आसान हो ऐसा रखना चाहिए। वीडियो को इंगेजिंग बनाने के लिए उसमें टेक्स्ट और कैप्शन जोड़ सकते हैं।
LPG Gas Cylinder: गैस सिलेंडर का उपयोग करते समय जरूर बरतें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है हादसा
पोस्ट की टाइमिंग
वीडियो बनाने के बाद उसे सही समय पर पोस्ट करना भी बेहद जरूरी है। आपकी ऑडियंस जब ज्यादा एक्टिव होती है, उसी समय पोस्ट करने से एंगेजमेंट बढ़ता है। आपको हर वीडियो के साथ उससे जुड़े हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए। ध्यान दें बहुत ज्यादा या गैर जरूरी हैशटैग लगाने से बचें।
Air Purifier: खरीदने जा रहे हैं एयर प्यूरीफायर, तो जान लें ये बातें नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना
निरंतरता
आपको नियमित रूप से वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहना चाहिए। इससे आपकी प्रजेंटेशन अच्छी होगी और कमियों के बारे में पता करके उसे दूर कर सकेंगे। इससे वीडियो की रीच धीरे धीरे बढ़ने लगेगी। कोशिश करें की वीडियो एक स्टोरीटेलिंग फॉर्मेट में हो। यह यूजर्स से काफी अच्छी तरह कनेक्ट करता है।
(VB-G RAM G): मनरेगा को खत्म कर सरकार ला रही विकसित भारत-जी राम जी योजना, जानिए स्कीम से जुड़ी प्रमुख बातें