सब्सक्राइब करें

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी का गोवा घुमाने का शानदार ऑफर, सिर्फ इतना है टूर पैकेज का किराया

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 16 Dec 2025 04:52 PM IST
सार

IRCTC Goa Tour Packages: अगर आप गोवा घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए पर्याप्त बंदोबस्त किया गया है। 

विज्ञापन
IRCTC Tour Packages to GOA from Delhi Trip Booking Fare All Details
IRCTC Goa Tour Package 2025 - फोटो : AdobeStock

आईआरसीटीसी ने नए साल से पहले यात्रियों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको गोवा घूमने का मौका मिल रहा है। आईआरसीटीसी का यह एक शानदार और किफायती टूर पैकेज है। इस टूर पैकेज को खासतौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कम झंझट में पूरी यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं।



वाइब्रेंट गोवा नाम से लॉन्च यह टूर पैकेज कुल 3 रातों और 4 दिनों का है। इस पैकेज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें होटल में ठहराव और भोजन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इस कारण यात्रियों को अलग-अलग चीजों के लिए बुकिंग करने की चिंता नहीं करनी होगी। इस टूर पैकेज की शुरुआत 25 दिसंबर, 2025 को दिल्ली से हो रही है। 

Trending Videos
IRCTC Tour Packages to GOA from Delhi Trip Booking Fare All Details
IRCTC Goa Tour Package - फोटो : AdobeStock

गोवा अपने खूबसूरत समुद्र तट, सांस्कृतिक विरासत और नाइटलाइफ के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर है। इस कारण आपको इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में यात्रियों को दिल्ली से गोवा फ्लाइट के जरिए ले जाया जाएगा। इससे समय की बचत होगी और सफर आरामदायक रहेगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
IRCTC Tour Packages to GOA from Delhi Trip Booking Fare All Details
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Freepik

गोवा पहुंचने के बाद वहां बाकी जगहों पर घुमाने के लिए बस की व्यवस्था की गी है। इस टूर के दौरान यात्रियों को गोवा के लोकप्रिय स्थानों को देखने का मौका मिलेगा। इस दौरान पर्यटक गोवा की संस्कृति, खानपान और वहां के संगीत का करीबी से अनुभव कर पाएंगे। क्रिसमस और नए साल के अवसर पर गोवा में होटल और फ्लाइट के दाम काफी बढ़ जाते हैं। 

(VB-G RAM G): मनरेगा को खत्म कर सरकार ला रही विकसित भारत-जी राम जी योजना, जानिए स्कीम से जुड़ी प्रमुख बातें

IRCTC Tour Packages to GOA from Delhi Trip Booking Fare All Details
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik

वहीं आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज क्रिसमस और नए साल के समय बजट में आपको यात्रा करने का अच्छा मौका दे रहा है। आप आईआरसीटीसी टूरिज्म की इस वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDA35 पर विजिट करके टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं। बुकिंग प्रक्रिया काफी आसान है, इसमें आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। सीटें सीमित हैं इस कारण अगर आप यात्रा करना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं। 

विज्ञापन
IRCTC Tour Packages to GOA from Delhi Trip Booking Fare All Details
rupees रुपये money - फोटो : Adobe Stock

अगर आप इस टूर पैकेज का किराया जानना चाहते हैं तो अकेले सफर करने पर आपको प्रति व्यक्ति 52,720 रुपये किराया देना है। अगर आप दो लोगों के साथ सफर कर रहे हैं तो आपका प्रति व्यक्ति किराया 39,260 रुपये है। इसके अलावा तीन लोगों के साथ सफर करने पर आपको प्रति व्यक्ति 36,700 रुपये किराये के रूप में देना होगा।

Air Purifier: खरीदने जा रहे हैं एयर प्यूरीफायर, तो जान लें ये बातें नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed