सब्सक्राइब करें

New Year Savings Tips: 2026 में अमीर बनने के लिए आज से ही फॉलो करें ये 5 रूल्स

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 17 Dec 2025 01:06 PM IST
सार

5 Important Rules To Save Money: अगर रुपये सेव नहीं कर पाते हैं तो हमारे बताए कुछ टिप्स फॉलो करें, ताकि नए साल की शुरुआत से ही आपके खाते में पैसे बचना शुरू हो जाएं।

विज्ञापन
New Year Savings Tips Follow These 5 Important Rules To Save Money
नए साल में करनी है बचत तो ये 5 नियम करें फॉलो - फोटो : अमर उजाला

5 Important Rules To Save Money: अधिकतर लोग नए साल में अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने का संकल्प लेते हैं, पर इस संकल्प को पूरा करना उनके लिए काफी बड़ा कदम होता है। बहुत से लोग तो शुरुआती दिनों में ही हार मान लेते हैं लेकिन आपको ये समझने की जरूरत है कि बस थोड़ी सी योजना और सही दिशा में काम करने से ही इस संकल्प को पूरा किया जा सकता है।



अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो बिना सोचे-समझे काफी पैसे खर्च कर देते हैं तो अब परेशान न हों। हमारे द्वारा बताए गए कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप भी बिना किसी तनाव के पैसे बचाना शुरू कर सकते हैं। तो बस इस साल जनवरी से ही इन उपायों को फॉलो करना शुरू करें, ताकि आपके बैंक खाते में जमा होने वाली राशि लगातार बढ़ती जाए और आपको आने वाले दिनों में वित्तीय सुरक्षा महसूस हो।

Trending Videos
New Year Savings Tips Follow These 5 Important Rules To Save Money
नए साल में करनी है बचत तो ये 5 नियम करें फॉलो - फोटो : freepik
 
सबसे पहले बनाएं बजट

साल शुरू होने से पहले सबसे पहले ये तय करें कि सैलरी आते ही आपको बजट बनाना है। इस बजट बनाने की शुरुआत जनवरी के महीने से ही करें। अपनी आय और खर्च का हिसाब रखें, ताकि पता चले कहां कटौती की जा सकती है। बजट बनाने के बाद जो पैसे बच रहे हैं उन्हें किसी दूसरे खाते में सेव करें। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
New Year Savings Tips Follow These 5 Important Rules To Save Money
नए साल में करनी है बचत तो ये 5 नियम करें फॉलो - फोटो : Adobe Stock
जनवरी से करें निवेश की शुरुआत

साल नया है तो नयी सेविंग की शुरुआत करें। नये साल में छोटी-छोटी रकम को निवेश करने की आदत डालें। आप म्यूचुअल फंड्स, पीपीएफ, या फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी चीजों में निवेश कर सकते हैं। आप चाहें तो थोड़ा बहुत पैसा शेयर मार्केट में भी लगा सकते हैं। हर दो से तीन महीने में गोल्ड भी आप खरीद सकते हैं। 

 
New Year Savings Tips Follow These 5 Important Rules To Save Money
नए साल में करनी है बचत तो ये 5 नियम करें फॉलो - फोटो : amar ujala
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचें

ये गलती ज्यादातर युवा लोग करते हैं। वो अपने खर्चे के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर लेते हैं और फिर अगले महीने उसको ब्याज के साथ चुकाते हैं। इसलिए नये साल में ये फैसला करें कि क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल न हो। जब तक बेहद जरूरी न हो, तब तक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल न करें। 

 
विज्ञापन
New Year Savings Tips Follow These 5 Important Rules To Save Money
नए साल में करनी है बचत तो ये 5 नियम करें फॉलो - फोटो : Instagram
ऑनलाइन शॉपिंग से बचें

आज के समय में ग्रॉसरी से लेकर सोना चांदी तक ऑनलाइन खरीदी जा सकती है। ऐसे में आप ये फैसला लें कि ऑनलाइन शॉपिंग करने से बचेंगे। ऑनलाइन डिस्काउंट्स और ऑफर्स देखकर अधिक खरीदारी करने से बचें। जरूरत से ज्यादा सामान खरीदना बचत के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे सबसे ज्यादा पैसे खर्च होते हैं। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed