Atal Pension Yojana Eligibility Criteria: सरकार जब भी किसी योजना की शुरुआत करती है तो हमेशा ये देखती है कि इस योजना के जरिए किन लोगों को लाभ दिया जाएगा। दरअसल, हर योजना की अपनी एक पात्रता सूची होती है और जो लोग इस योजना के तहत पात्र होते हैं उन्हें ही योजना का लाभ दिया जाता है। जैसे, एक योजना है अटल पेंशन योजना।
{"_id":"694149a6816c1a0a4a02eb24","slug":"who-is-eligible-for-atal-pension-yojana-check-here-eligibility-criteria-2025-12-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Atal Pension: किसे मिलता है 5000 रुपये की पेंशन का लाभ और किसे नहीं? एक क्लिक में ऐसे लगाएं पता","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Atal Pension: किसे मिलता है 5000 रुपये की पेंशन का लाभ और किसे नहीं? एक क्लिक में ऐसे लगाएं पता
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 17 Dec 2025 08:09 AM IST
सार
Atal Pension Yojana Se Kaun Jud Sakta Hai: अटल पेंशन योजना के जरिए पात्र लोगों को पेंशन दी जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस योजना से कौन जुड़ सकता है और कौन नहीं?
विज्ञापन
अटल पेंशन योजना का लाभ किसे मिलता है?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
अटल पेंशन योजना का लाभ किसे मिलता है?
- फोटो : Adobe Stock
योजना को समझ लीजिए
- अटल पेंशन योजना को केंद्र सरकार चलाती है जिसमें पहले आपको कम से कम 20 साल निवेश करना होता है और फिर 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने 5000 रुपये तक की पेंशन मिलेगी। इस योजना में प्रीमियम उम्र के हिसाब से जाता है यानी 18 साल की उम्र के व्यक्ति का अलग प्रीमियम और 40 साल के व्यक्ति का अलग प्रीमियम होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अटल पेंशन योजना का लाभ किसे मिलता है?
- फोटो : Adobe Stock
किसे मिलती है पेंशन?
- अगर आपको भी अटल पेंशन योजना से जुड़ना है तो पहले ये जान लें कि आपका योजना के लिए पात्र होना जरूरी है। इस योजना में सिर्फ वे लोग आवेदन कर सकते हैं जो भारत के नागरिक हैं, जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है और जो लोग टैक्स भरने की कैटेगरी में नहीं आते हैं। साथ ही योजना के लिए बैंक खाता होना अनिवार्य है।
अटल पेंशन योजना का लाभ किसे मिलता है?
- फोटो : Adobe Stock
कैसे होता है निवेश?
- आपको अगर अटल पेंशन योजना से जुड़ना है तो आपको इस योजना में उम्र के हिसाब से निवेश करना होता है। जैसे, अगर आपकी उम्र 18 साल है तो आपको हर महीने 210 रुपये निवेश करने होते हैं जिसके बाद 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये मिलते हैं
- इसी तरह अगर 30 साल का व्यक्ति हर महीने 510 रुपये निवेश करता है, तो उसे 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये पेंशन मिलेगी
विज्ञापन
अटल पेंशन योजना का लाभ किसे मिलता है?
- फोटो : Adobe Stock
योजना में आवेदन का तरीका ये है
- अगर आपको भी अटल पेंशन योजना से जुड़ना है तो आपको बैंक जाना होता है
- बैंक जाकर संबंधित अधिकारी से मिले
- यहां पर आपकी केवाईसी होती है और फिर आपको पेंशन प्लान चुनना होता है
- इसके बाद आपको प्रीमियम की जानकारी दी जाती है
- इसके बाद बैंक खाते को योजना से लिंक किया जात है और आपका नाम योजना से जुड़ जाता है