PM Kisan Yojana 12th Installment: राज्य सरकारों के अलावा केंद्र सरकार भी अपने स्तर पर कई तरह की कल्याणकारी और लाभकारी योजनाओं को चलाती है। इन योजनाओं को दूर-दराज ग्रमीण इलाकों तक भी पहुंचाया जाता है। इनमें किसानों के लिए भी योजनाएं शामिल हैं, जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ही ले लीजिए। इस योजन के अंतर्गत किसानों को आर्थिक लाभ दिए जाते हैं, जिसमें सालना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है। इन पैसों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में भेजा जाता है और अब तक कुल 11 किस्त जारी हो चुकी है। वहीं, लाभार्थियों को 12वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप चेक करें कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं। तो चलिए इसका तरीका जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके प्रोसेस के बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"633531d0c500635d3b5e1606","slug":"pm-kisan-yojana-12th-installment-how-to-check-money-will-come-to-your-account-or-not-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Yojana: मिनटों में यहां जानें आपके खाते में आएंगे 12वीं किस्त के पैसे या नहीं, ये रहा तरीका","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan Yojana: मिनटों में यहां जानें आपके खाते में आएंगे 12वीं किस्त के पैसे या नहीं, ये रहा तरीका
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Thu, 29 Sep 2022 03:56 PM IST
विज्ञापन
कब आ सकती है पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त
- फोटो : istock
Trending Videos
कब आ सकती है पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त
- फोटो : istock
कब आ सकते हैं किस्त के पैसे?
- 12वीं किस्त का इंतजार योजना से जुड़े सभी किसानों को है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवरात्रि के दिनों में किस्त के पैसे किसानों के बैंक खाते में आ सकते हैं। हालांकि, अभी सभी को आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कब आ सकती है पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त
- फोटो : istock
ऐसे कर सकते हैं चेक:-
स्टेप 1
- अपना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना है।
कब आ सकती है पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त
- फोटो : istock
स्टेप 2
- इसके बाद यहां पर नजर आ रहे ‘Beneficiary Status’ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। फिर आपको अपने बैंक खाते या आधार नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना है।
विज्ञापन
कब आ सकती है पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त
- फोटो : istock
स्टेप 3
- आप इनमें से चुने गए नंबर (आधार नंबर या बैंक खाता संख्या) में से की एक को यहां दर्ज कर दें। इसके बाद आपको 'गेट डाटा' पर क्लिक कर देना है, और फिर आपके सामने स्टेटस आ जाएगा।