आज के सयम भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI लेनदेन का सबसे लोकप्रिय माध्यम बन चुका है। छोटे दुकानदार से लेकर बड़े कारोबारी तक, हर कोई UPI का इस्तेमाल लेनदेन करने के लिए कर रहा है। यूपीआई के लोकप्रिय होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह इसकी आसान प्रक्रिया, चौबीसों घंटे उपलब्धता है। हालांकि, अक्सर कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर UPI के जरिए एक दिन में अधिकतम कितने रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
UPI: यूपीआई से आप एक दिन में अधिकतम कितने रुपये कर सकते हैं ट्रांसफर? जानिए यहां
कई लोगों का अक्सर सवाल रहता है कि यूपीआई के जरिए एक दिन में अधिकतम कितने रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं? इसकी लिमिट कितनी है? आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
UPI के जरिए एक यूजर एक दिन में अधिकतम एक लाख रुपये तक की रकम ट्रांसफर कर सकता है। यह सीमा अधिकतर बैंकों और UPI एप्स पर लागू होती है। यह नियम व्यक्ति से व्यक्ति (P2P) और व्यक्ति से व्यापारी (P2M) दोनों तरह के लेनदेन पर लागू होता है।
IRCTC: आईआरसीटीसी अकाउंट का पासवर्ड भूलने की वजह से ट्रेन टिकट नहीं कर पा रहे बुक? इस आसान तरीके से करें रिसेट
ध्यान देने वाली बात है कि कुछ बैंकों ने प्रतिदिन होने वाले ट्रांजैक्शन की लिमिट तय कर रखी है। अगर आपका खाता एसबीआई में है तो आप यूपीआई से एक दिन में अधिकतम 20 P2P ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। वहीं P2M ट्रांजैक्शन पर किसी तरह की सीमा को तय नहीं किया गया है।
(VB-G RAM G): मनरेगा को खत्म कर सरकार ला रही विकसित भारत-जी राम जी योजना, जानिए स्कीम से जुड़ी प्रमुख बातें
वहीं UPI से टैक्स भरने पर, आईपीओ के लिए अप्लाई करने पर, आरबीआई के रिटेल डायरेक्ट स्कीम के अंतर्गत किसी वेरिफाइड अस्पताल या एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन को पेमेंट करने पर आप एक दिन में 1 से 5 लाख रुपये तक की ट्राजैक्शन भी कर सकते हैं।
Room Heater: रात में हीटर चलाकर सोते हैं? तो जरूर जान लें ये बातें वरना हो सकता है हादसा
वहीं बात अगर यूपीआई लाइट की करें तो इससे आप एक बार में अधिकतम 1 हजार रुपये की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक दिन में आप अधिकतम 4 हजार रुपये वॉलेट में एड सकते हैं। वहीं किसी भी समय वॉलेट में अधिकतम 5 हजार रुपये रख सकते हैं।
Air Purifier: खरीदने जा रहे हैं एयर प्यूरीफायर, तो जान लें ये बातें नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना