सब्सक्राइब करें

Winter Tips and Tricks: क्या ऊनी कपड़ों पर प्रेस करनी चाहिए ? जानें इस सवाल का जवाब

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Mon, 22 Dec 2025 01:44 PM IST
सार

Winter Tips and Tricks: कई ऊनी कपड़े ऐसे होते हैं, जो रखे-रखे काफी सिकुड़ जाते हैं। ऐसे में इनपर प्रेस करें या नहीं, इस सवाल का जवाब आपको इस लेख में मिलेगा। 

विज्ञापन
Winter Tips and Tricks Should You Iron Woolen Clothes All You Need to Know
क्या ऊनी कपड़ों पर प्रेस करनी चाहिए ? - फोटो : Adobe stock

Winter Tips and Tricks: सर्दियों की शुरुआत होते ही लोग ऊनी कपड़े निकालकर पहनने लगते हैं। ये न सिर्फ आपके लुक को स्टाइलिश बनाते हैं, बल्कि इनकी वजह से शरीर गर्म भी रहता है। लेकिन अक्सर देखने को मिलता है कि ऊनी कपड़े धोने के बाद सिकुड़ जाते हैं। ऐसा खासतौर पर तब होता है, जब इन्हें मशीन में धोया जाए।



सिकुड़ने के बाद कपड़ों का लुक खराब दिखने लगता है। ऐसे में बहुत से लोग इसपर प्रेस कर लेते हैं, जिससे कई बार ऊनी कपड़े जल भी जाते हैं। ऐसे में सबसे पहला तो ये सवाल उठता है कि क्या वाकई ऊनी कपड़ों पर प्रेस की जा सकती है ?

अगर हां तो इसका सही तरीका क्या है। इस बारे में इस लेख में आपको डिटेल जानकारी मिलेगी, ताकि सिकुड़े हुए कपड़े आपके लुक को खराब न कर पाएं। 

 

Trending Videos
Winter Tips and Tricks Should You Iron Woolen Clothes All You Need to Know
क्या ऊनी कपड़ों पर प्रेस करनी चाहिए ? - फोटो : AdobeStock
क्या ऊनी कपड़ों पर प्रेस करनी चाहिए ? 

तो सबसे पहले ये जान लें कि ऊनी कपड़े काफी नाजुक होते हैं। बहुत से कपड़े तो ऐसे होते हैं, जिनपर आप बिल्कुल प्रेस नहीं कर सकते। हल्की प्रेस से भी ये जल सकते हैं। वहीं कुछ कपड़े ऐसे होते हैं जिन्हें सावधानी बरतकर प्रेस किया जा सकता है। इन कपड़ों में हूडी और स्वेटशर्ट शामिल हैं। अगर आपके पास ऐसे कपड़े हैं जिन्हें प्रेस किया जा सकता है तो कुछ सावधानी बरतें। यहां नीचे सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Winter Tips and Tricks Should You Iron Woolen Clothes All You Need to Know
क्या ऊनी कपड़ों पर प्रेस करनी चाहिए ? - फोटो : फ्रीपिक
1.  उल्टा करके प्रेस करें

कभी भी ऊनी कपड़ों पर आगे की साइड प्रेस न करें। अगर आप अंदर की साइड प्रेस करेंगे तो इसकी वजह से कपड़ों की चमक बरकरार रहेगी। वहीं बार-बार बाहर की साइड से प्रेस करने पर इसके जलने का खतरा भी रहता है और धीरे-धीरे इसकी चमक फीकी पड़ने लगती है। 

 
Winter Tips and Tricks Should You Iron Woolen Clothes All You Need to Know
क्या ऊनी कपड़ों पर प्रेस करनी चाहिए ? - फोटो : AdobeStock
2. ऊपर रख लें एक सूती कपड़ा

ऊनी कपड़ों को उल्टा करके प्रेस कर रहे हैं तो भी इसके ऊपर एस सूती कपड़ा अवश्य रखें। ऐसा न करने पर प्रेस की हीट की वजह से भी कपड़ों के जलने का खतरा रहेगा। अगर आप कपड़ा रखकर इसे प्रेस करेंगे तो इससे ये सही से आयरन हो जाएंगे। 

 
विज्ञापन
Winter Tips and Tricks Should You Iron Woolen Clothes All You Need to Know
क्या ऊनी कपड़ों पर प्रेस करनी चाहिए ? - फोटो : Instagram
3. सही प्रेस का करें चयन

ऊनी कपड़ों को प्रेस करने के लिए सही आयरन का होना जरूरी है। अगर आप सूती कपड़ों वाली प्रेस का ही इस्तेमाल करेंगे तो भी कपड़ा जल सकता है, क्योंकि इसमें हीट काफी ज्यादा होती है। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed